Vastu Tips: तुलसी सिर्फ एक पौधा नहीं है. यह धार्मिक आस्था, सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि का प्रतीक है. हिंदू धर्म में यह माना गया है कि जिस घर में तुलसी का वास होता है, वहां लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहती है. लेकिन तुलसी को कहीं भी और कभी भी लगाने की गलती न करें! वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर दिशा, स्थान और दिन का ध्यान न रखा जाए, तो इसका असर उल्टा भी पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं- तुलसी को लगाने का सही तरीका, दिशा और दिन क्या होना चाहिए?
तुलसी लगाने की सबसे शुभ दिशा कौन सी है?
- तुलसी को हमेशा उत्तर (North) या उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा में लगाना चाहिए.
- यह दिशा “ईशान कोण” कहलाती है, जिसे ऊर्जा और देवताओं की दिशा माना गया है.
- इस दिशा में तुलसी लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और नकारात्मकता दूर होती है.
Also Read: Vastu Tips: घर में छुपी दरिद्रता और दोषों को जड़ से खत्म करेगा नमक, जानें सबसे असरदार तरीका
इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं तुलसी का पौधा!
- दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा यानी अग्नि कोण में तुलसी लगाना वर्जित है.
- यहां तुलसी लगाने से ना तो सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, ना ही शांति.
- कई बार इससे घर के वातावरण में तनाव और असंतुलन भी आ सकता है.
आंगन, बालकनी या छत- कहां है तुलसी का सही स्थान?
आंगन: अगर आपके घर में आंगन है, तो यही सबसे सही जगह है. जहां सूरज की रोशनी और ताजगी बनी रहती है.
बालकनी/खिड़की: उत्तर-पूर्व दिशा की बालकनी या खिड़की भी सही विकल्प है.
छत पर तुलसी लगाना कितना शुभ!
वास्तु के अनुसार तुलसी को छत पर लगाना अशुभ माना गया है क्योंकि वहां देखभाल कठिन होती है और पौधा घर की ऊर्जा से कट जाता है.
कौन से दिन लगाएं तुलसी का पौधा?
हर दिन तुलसी लगाने के लिए अनुकूल नहीं होता. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोमवार, बुधवार, रविवार तुलसी का पौधा लगना शुभ नहीं होता है. अगर तुलसी का पौधा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो शुक्रवार और गुरुवार का दिन बेस्ट है.
गमला कैसा हो और कैसे रखें तुलसी?
तुलसी को गोल, चौकोर, षटकोण या त्रिकोण आकार के गमले में लगाना शुभ होता है. लटकते हुए गमले (हैंगिंग पॉट्स) में तुलसी न लगाएं. इससे अशुभ फल मिल सकते हैं. बहुत बड़े गमले की जगह साधारण साइज का मिट्टी का गमला सबसे उत्तम माना जाता है. तुलसी का पौधा हमेशा घर की जमीन से थोड़े ऊंचे स्थान पर रखें, जैसे छोटा चबूतरा या स्टैंड.
Also Read: Vastu Tips For Sleeping: क्या आप भी सोते समय करते हैं इस तरफ सिर, तो पड़ सकता है भारी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.