24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips: शुभ या अशुभ है घर में विंड चाइम लगाना? कहीं सजावट के चक्कर में हो न जाए नुकसान

Vastu Tips: हर व्यक्ति एक घर बनाने की सोचता है और इस घर को सजाने के लिए प्रयास भी करता है. आजकल लोग घर सजाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. घर की सजावट के समय अक्सर वास्तु के नियमों की अनदेखी हो जाती है जो आगे चलकर नुकसान पहुंचा सकती है.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र एक प्राचीन ज्ञान है जिसे आज भी लोग घर बनवाते समय फॉलो करते हैं. मान्यता ये है कि वास्तु के नियमों से बनाया गया घर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाता है. वास्तु में चीजों को सही दिशा में रखने और कुछ चीजों को करने के उपाय से जुड़े नियम देखने को मिलते हैं. अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाए तो घर का संतुलन बिगड़ जाता है और घर से सुख-समृद्धि दूर हो जाती है. अक्सर लोग घर को सजाने के लिए कई वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से कुछ चीजें घर के लिए अशुभ मानी जाती है. आजकल विंड चाइम्स का प्रचलन बहुत बढ़ गया है. जब हवा चाइम्स से टकराती है तो एक मधुर आवाज निकलती है जो लोगों को पसंद आती है. पर क्या आप जानते हैं विंड चाइम्स से जुड़े वास्तु नियम को? क्या इन्हें घर में रखना शुभ है या अशुभ?

शुभ है या अशुभ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, विंड चाइम घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और सकारात्मक ऊर्जा को बढाता है. विंड चाइम की आवाज मन को शांत करती है और तनाव को कम करने में भी सहायक है. किसी भी चीज का शुभ प्रभाव तभी मिलता है जब आप सही दिशा में इसे लगाएं.

वास्तु टिप्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सही दिशा में रखें इन चीजों को, जीवन में रहेगा खुशियों का डेरा, पैसों की नहीं होगी कमी

इस दिशा में मिलेंगे शुभ परिणाम

अगर आप भी घर में विंड चाइम्स लगाने की सोच रहे हैं तो सही दिशा का ध्यान जरूर रखें. वास्तु शास्त्र में दिशाओं पर खास ध्यान दिया जाता है. विंड चाइम्स को आप उत्तर या फिर पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं. इस दिशा में मेटल की चाइम्स लगाएं. अगर आप लकड़ी से बनी विंड चाइम्स लगा रहे हैं तो इसे पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाएं. 

इन जगहों पर भूलकर भी नहीं लगाएं 

विंड चाइम्स को भूलकर भी किचन या फिर पूजा करने वाले स्थल पर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से शुभ परिणाम नहीं मिलते हैं. अगर आप बेडरूम में विंड चाइम्स लगा रहे हैं तो 9 छड़ वाले विंड चिम्स का इस्तेमाल अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: तुरंत बाहर फेक दें ये चीजें, नहीं तो घर का माहौल हो जाएगा अशांत, संकट की ओर करती हैं इशारा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel