Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का भी जिक्र किया गया है जिन्हें आपको अपने घर के किचन में कभी भी नहीं रखना चाहिए. मान्यता है कि किचन में इन चीजों को रखना अपने साथ निगेटिव प्रभाव लेकर आता है और साथ ही जो भी इन्हें अपने रसोईघर में रखता है उसे अपना जीवन दरिद्रता और समस्याओं के बीच भी बिताना पड़ता है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं जिन्हें आपको अपने किचन में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.
किचन में न रखे टूटे बर्तन
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको भूलकर भी अपने किचन में टूटे हुए बर्तनों को नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है. जब आप किचन में टूटे बर्तनों को रखते हैं तो इससे निगेटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ जाता है. किचन में टूटे बर्तनों को रखने से पैसों के नुकसान के साथ ही सेहत को भी नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
बासी और झूठा खाना रखने से बचें
वास्तु शास्त्र के नुसार आपको किचन में कभी भी झूठे और बासी खाने की चीजों को नहीं रखना चाहिए. आपकी इस गलती से पूरे घर पर निगेटिव एनर्जी फैल जाती है जिसकी वजह से कई बार आपको गंभीर वास्तु दोषों से भी जूझना पड़ जाता है. आपको इस बात का ख्याल भी रखना चाहिए कि आप किचन में गुथे हुए आटे को भी ज्यादा देर रक न रखें. ऐसा करने से आपको शनि और राहु की वजह से होने वाले बुरे प्रभावों को भी झेलना पड़ सकता है.
किचन में न रखें खाली डब्बे
मान्यताओं के अनुसार आपको किचन में कभी भी डब्बों को खाली नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना भी निगेटिव एनर्जी को घर पर बढ़ावा देता है. अगर आप दरिद्रता से बचना चाहते हैं तो आपको गलती से भी किचन में खाली डब्बों को नहीं रखना चाहिए.
किचन में न रखें कूड़ा-कचरा
वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको भूलकर भी किचन में कूड़े-कचरे या फिर कबाड़ की चीजों को नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से पूरे घर पर निगेटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ जाता है और साथ ही घर का वातावरण भी गंदा और दूषित हो जाता है. कूड़े-कचरे को किचन में रखने से सिर्फ आपको पैसों का नुकसान नहीं होता है बल्कि साथ ही आपके सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. अगर आप गभीर बीमारियों और कीड़े मकौड़ों से बचे रहना चाहते हैं तो आपको किचन को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रक्षाबंधन में बहन के लिए ये गिफ्ट हो सकते हैं ‘मनहूस’! खूबसूरत रिश्ते में आ सकती है दरार
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.