24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा घर में की गई एक गलती घर में ला सकती है अशांति और तनाव

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र बताता है कि थोड़ी सी सजगता और छोटे बदलावों से हम इन बाधाओं को दूर कर सकते हैं. ऐसे में मंदिर से जुड़े कुछ वास्तु नियमों को ध्यान में रखने की जरूरत होती है. अगर घर के मंदिर में रखी यह एक चीज तुरंत बाहर निकाल दें.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र सिर्फ ईंट, पत्थर और दीवारों की बात नहीं करता, ये जीवन की ऊर्जा को समझने और उसे संतुलित करने की एक गहरी विद्या है. यह हमारे पुरखों की वो अमूल्य धरोहर है, जो हमें बताती है कि हर दिशा, हर कोना कुछ कहता है- बस ज़रूरत है उसे समझने की. जब हम अपने घर या कार्यस्थल को इन ऊर्जाओं के अनुरूप ढालते हैं, तो वहां एक विशेष शांति और सकारात्मकता महसूस होने लगती है. अक्सर हम सोचते हैं कि भाग्य हमारा साथ नहीं दे रहा, या समस्याएं यूं ही चली आ रही है- लेकिन वास्तु शास्त्र बताता है कि थोड़ी सी सजगता और छोटे बदलावों से हम इन बाधाओं को दूर कर सकते हैं. ऐसे में मंदिर से जुड़े कुछ वास्तु नियमों को ध्यान में रखने की जरूरत होती है. अगर घर के मंदिर में रखी यह एक चीज तुरंत बाहर निकाल दें, क्योंकि यह घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाने का काम करती है.

घर के मंदिर में कभी न रखें यह एक चीज

पूजा करने में कई लोग धूप बत्ती, अगरबत्ती और दीपक का उपयोग करते हैं. इसको जलाने के लिए माचिस का भी इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि घर के मंदिर में माचिस रखी रहती है. हाालंकि वास्तु शास्त्र के नियमों की माने तो घर के मंदिर में माचिस रखना शुभ नहीं होता है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के बजाय नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करती है.

यह भी पढ़ें- घर की खुशियां हो गई हैं गायब, तुरंत अपनाएं ये वास्तु उपाय, खुशहाली में बीतेगी जिंदगी

यह भी पढ़ें- आंगन में छिपा है दुर्भाग्य का दरवाजा, बनवाते समय इन वास्तु नियमों का रखें ख्याल

ऊर्जा को होगा असंतुलन

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा कक्ष में माचिस रखना उचित नहीं माना गया है. यह रोशनी भी देती है. साथ ही जलाकर राख भी कर देती है. यही वजह है कि इसे शक्ति और विनाश दोनों का प्रतीक माना गया है. जब माचिस जैसी वस्तु पूजा स्थल पर रख दी जाती है, तो वहां की ऊर्जा में असंतुलन आने लगता है, जिसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा जाता है.

कलह और अशांति को बढ़ावा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजाघर में माचिस रखने से घर में अशांति और परिवार में कलह की संभावना बढ़ जाती है. हालांकि, अगर पूजाघर में माचिस रखना जरूरी हो, तो उसे सीधे न रखकर साफ और पवित्र कपड़े में लपेटकर ही रखें, जिससे वहां की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित न हो.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: तिजोरी नहीं होगी खाली, सुख-समृद्धि में होगी बढ़ोतरी, घर में करें बस ये 4 वास्तु बदलाव

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel