Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को केवल घर की बनावट या सजावट से जोड़कर नहीं देखा जाता, बल्कि इसे जीवन की उन्नति और ऊर्जा संतुलन से गहराई से जोड़ा गया है. मान्यता है कि हर स्थान, दिशा और कोने में विशेष ऊर्जा होती है और यदि उस ऊर्जा का सही दिशा में प्रवाह हो, तो जीवन में सुख-शांति और आर्थिक समृद्धि का रास्ते अपने आप खुल जाते हैं. वास्तु शास्त्र के कुछ सरल नियमों और उपायों को अपनाकर व्यक्ति न केवल मानसिक शांति पा सकता है, बल्कि आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा संभव है. अगर आप कर्ज, धन की कमी या घर में चल रही रुकावटों से परेशान हैं, तो कुछ वास्तु-सम्मत बदलाव आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. ये उपाय सरल हैं लेकिन इनका प्रभाव गहरा और सकारात्मक होता है, जो घर की ऊर्जा को बेहतर बनाकर आपके भाग्य को भी जाग्रत कर सकते हैं. ऐसे में आप तुरंत घर में रखी इन चीजों को हटा दें. अगर समय रहते ध्यान नहीं देते हैं, तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करता है.
घर से निकाल फेके टूटी-फूटी चीजें
घर में टूटी-फूटी चीजों का होना न सिर्फ सौंदर्य बिगाड़ता है, बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह दुर्भाग्य और नकारात्मक ऊर्जा को भी आमंत्रित करता है. टूटा शीशा, बर्तन या घड़ी मानसिक अशांति और धन हानि का कारण बन सकते हैं. ऐसे में बेहतर है कि इन वस्तुओं को तुरंत घर से हटा दिया जाए, जिससे सुख-शांति बनी रहे.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में छाई कंगाली को दूर करेगा ये 4 वास्तु टिप्स, धन का लगा रहेगा अंबार
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के मंदिर में जरूर रखें ये 4 चीजें, बदल जाएगा आपका भाग्य
खराब घड़ी घर से बाहर करें
अगर आपके घर में घड़ी बंद पड़ी है या गलत समय दिखा रही है, तो यह शुभ संकेत नहीं माना जाता है. वास्तु के अनुसार, ऐसी घड़ियां जीवन में रुकावट और असफलता का कारण बनती हैं. यह ठहरे हुए समय और रुकी हुई तरक्की का प्रतीक माना जाता है. इसलिए घर में हमेशा सही और चलती हुई घड़ी लगाना बेहद जरूरी होता है.
बिस्तर के नीचें न रखें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बिस्तर के नीचे बिना काम की चीजें जैसे फटे जूते, कबाड़ या लोहे की चीजें रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है. इससे नींद में खलल, तनाव और तरक्की में रुकावटें आ सकती हैं. इसलिए बिस्तर के नीचे जगह को खाली रखें या सिर्फ साफ और जरूरी सामान ही रखें.
कांटेदार पेड़-पौधे घर में न लगाएं
कैक्टस जैसे कांटेदार पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण कर सकते हैं, जो तनाव और आर्थिक समस्याएं बढ़ाता है. इनकी जगह, मनी प्लांट, बांस या तुलसी जैसे पौधे लगाना अधिक शुभ होता है. ये पौधे न केवल घर को सुंदर बनाते हैं, बल्कि समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में लगाएं सिर्फ ये दो पौधे, घर से दूर हो जाएंगी सारी परेशानी, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.