Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र भी किया गया है जिन्हें हमें गलती से भी किसी को भी तोहफे में नहीं देना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार इन चीजों को तोहफे में देना शुभ नहीं होता है क्योंकि इनकी वजह से आप पर और सामने वाले पर कई तरह की मुसीबतें आ सकती है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
गिफ्ट में न दें इस रंग के कपड़े
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको गलती से भी किसी को काले रंग के कपड़े तोहफे में नहीं देना चाहिए. जानकारों के अनुसार इस रंग के कपड़े गिफ्ट में देने मात्र से आपके ऊपर कई तरह की मुसीबतें आ सकती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को सोते समय क्यों आपको तकिये के नीचे रखना चाहिए नमक? फायदे जान उड़ जाएंगे आपके होश
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
गिफ्ट में न दें जूते-चप्पल
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको भूलकर भी किसी को तोहफे में जूते या फिर चप्पल नहीं देने चाहिए. इन चीजों को गिफ्ट में देना काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है. जब आप इन चीजों को तोहफे में देते हैं तो आप दोनों का रिश्ता बुरी तरह से टूट सकता है.
भगवान की मूर्ति गिफ्ट में देने से बचें
अक्सर हम गिफ्ट में सामने वाले को भगवान की मूर्ति दे देते हैं. आपको गलती से भी किसी को तोहफे में भगवान की मूर्ति नहीं देनी चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि आप तोहफे में मूर्ति दे तो देते हैं लेकिन सामने वाला इसका सही तरीके से ख्याल रख नहीं पाता है. कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जो इस मूर्ती को साफ तक नहीं करते हैं. यह एक मुख्य कारण है कि आपको तोहफे में भगवान की मूर्ति नहीं देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: भूलकर भी घर की इन जगहों पर न रखें डस्टबिन, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़
गिफ्ट में न दें धारदार चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी किसी को तोहफे में धारदार चीजें जैसे कि चाकू, कैंची या फिर इस तरह की नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए. जब आप इन चीजों को गिफ्ट में देते हैं तो आप दोनों के बीच दूरियां बढ़नी शुरू हो जाती है. इन चीजों को गिफ्ट में देने से मजबूत से मजबूत रिश्ता टूटकर बिखर सकता है.
गिफ्ट में रूमाल देने से बचें
हमारे बड़े भी हमसे किसी को तोहफे में रूमाल देने से मना करते हैं. इसके पीछे मुख्य कारण है कि जब आप तोहफे में किसी को रूमाल देते हैं तो इससे रिश्ते में कड़वाहट आना शुरू हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में कभी नहीं मिलेगा शुभ फल, पूजा-पाठ करते समय भूलकर भी न करें दीए से जुड़ी ये गलतियां
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.