Vidur Niti: महाभारत महाकाव्य में एक से बढ़कर एक बलशाली योद्धा थे. लेकिन एक पात्र ऐसे भी थे, जिन्हें योद्धा के तौर पर नहीं बल्कि नीतिज्ञ के रूप में याद किया जाता है. वो पात्र कोई और नहीं महात्मा विदुर थे. उन्होंने अपनी रणनीतिक कुशलता और नीतियों की वजह से हस्तिनापुर के महामंत्री का पद प्राप्त किया था. विदुर की नीतियों का एक ग्रंथ है, जो विदुर नीति के नाम से प्रसिद्ध है. ये नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी महाभारत काल के समय में थी. ये आज भी बहुत लोकप्रिय है. इस ग्रंथ में हस्तिनापुर के महाराजा धृतराष्ट्र और उनके बीच के संवाद समाहित हैं, जिसमें जिंदगी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है. आज के समय में हर किसी को पैसे की चाहत होती है. सब चाहते हैं कि उन पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. लेकिन विदुर नीति के मुताबिक, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन पर माता लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं पड़ती. उन्हें हमेशा कंगाली में ही जीवन बिताना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: भूलकर भी अकेले न करें ये 4 काम, नहीं तो जीवन हो जाएगा बर्बाद
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: व्यक्ति को मृत्यु के करीब ले जाती हैं ये 4 आदतें, जानें
नशा करने वाले लोग
विदुर नीति के अनुसार, जो लोग किसी नशा या गलत काम में फंसे जाते हैं. उन पर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है. जिसकी वजह से इन लोगों को हमेशा कंगाली में जीवन व्यतीत करना पड़ता है. इसके अलावा, इनके पास धन इसलिए भी नहीं टिक पाता है, क्योंकि ये धन का इस्तेमाल सिर्फ नशा की पूर्ति के लिए करते हैं.
इंद्रियों पर न हो नियंत्रण
महात्मा विदुर कहते हैं कि जो व्यक्ति धर्म को नहीं मानता है यानी कि नास्तिक होता है, तो उस पर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती है. ऐसे लोगों के घरों में माता लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता है. इसके अलावा, जिसको अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण न हो और मन पर काबू न हो उसके घर में लक्ष्मी माता की कृपा नहीं पड़ती है.
जो आलसी हो
विदुर नीति में यह भी बताया गया है कि जो मनुष्य आलसी हो, उस घर में माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है, क्योंकि ये लोग किसी काम को करने लायक नहीं रह पाते हैं. साथ ही सही समय पर सही निर्णय लेने में भी सक्षम नहीं रहते हैं.
दुख से पीड़ित लोग
विदुर नीति के मुताबिक जो मनुष्य दुख से पीड़ित हो, उसके घर में माता लक्ष्मी की वास नहीं रहता है, क्योंकि ऐसे इंसान हमेशा किसी न किसी दुख में फंसे रहते हैं, जिसकी वजह से इनका दिमाग काम में नहीं लग पाता है. यही वजह है ये किसी काम को करने में असमर्थ रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: आज ही अपनाएं ये 3 आदतें, होगी पैसों की बारिश, मिलेगी मनचाही सफलता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.