24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vidur Niti: मतलबी और स्वार्थी लोगों से क्यों बचना चाहिए,जानिए विदुर की नीतियां

Vidur Niti: जानें विदुर नीति क्यों सिखाती है कि मतलबी और स्वार्थी लोगों से दूरी बनाना ही बुद्धिमानी है और उनके क्या लक्षण होते हैं.

Vidur Niti: आज की दुनिया में जहां लोग अक्सर अपने फायदे के लिए रिश्तों का इस्तेमाल करते हैं. महाभारत के युद्ध से ठीक पहल महाराज धृतराष्ट्र को दिए गए महात्मा विदुर के उपदेश जिन्हें विदुर नीति के नाम से जाना जाता है हमें इस बारे में गहरा ज्ञान देते हैं. विदुर ने बताया था कि ऐसे लोग न सिर्फ़ आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं बल्कि आपका मानसिक संतुलन और सामाजिक जीवन भी खराब कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि विदुर नीति क्यों सिखाती है कि मतलबी और स्वार्थी लोगों से दूरी बनाना ही बुद्धिमानी है और उनके क्या लक्षण होते हैं.

  • विश्वासघात की संभावना: विदुर कहते हैं कि जो व्यक्ति केवल अपने हित में सोचता है वह कभी भी सच्चा मित्र या सहयोगी नहीं हो सकता. जब आपका स्वार्थ पूरा हो जाएगा या उन्हें आपसे कोई लाभ नहीं मिलेगा तो वे आपको त्यागने में जरा भी देर नहीं लगाएंगे.ऐसे लोग आवश्यकता पड़ने पर विश्वासघात भी कर सकते हैं.
  • मानसिक शांति का भंग होना: स्वार्थी लोग अक्सर दूसरों का शोषण करते हैं या उनसे अनुचित अपेक्षाएं रखते हैं. ऐसे लोगों के साथ रहने से व्यक्ति लगातार तनाव और मानसिक अशांति महसूस करता है क्योंकि उसे हमेशा उनके अगले कदम या उनके छिपे हुए इरादों के बारे में सोचना पड़ता है.
  • नकारात्मक ऊर्जा का संचार: ऐसे लोग अपने आसपास नकारात्मकता फैलाते हैं. उनकी बातें उनके कार्य और उनका पूरा व्यवहार स्वार्थ से प्रेरित होता है जो आपके सकारात्मक दृष्टिकोण को भी प्रभावित कर सकता है.
  • आपकी प्रगति में बाधा: विदुर नीति सिखाती है कि स्वार्थी व्यक्ति अक्सर दूसरों की प्रगति से ईर्ष्या करते हैं. वे आपकी सफलता में खुश होने के बजाय आपको नीचा दिखाने या आपकी राह में बाधा डालने का प्रयास कर सकते हैं.

Also Read : Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें

Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel