Vidur Niti: महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक, महात्मा विदुर न केवल एक महान संत थे, बल्कि एक अद्वितीय विचारक और नीति शास्त्री भी थे. उनकी कही गई बातें आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी उस द्वापर युग में थीं. विदुर को उनकी दूरदर्शिता और स्पष्ट विचारों के लिए जाना जाता था. ऐसा कहा जाता है कि वे भविष्य की परिस्थितियों को पहले ही भांप लेते थे. महाभारत के युद्ध से पहले उन्होंने महाराज धृतराष्ट्र को स्पष्ट रूप से युद्ध के दुष्परिणामों के बारे में आगाह कर दिया था. धृतराष्ट्र और विदुर के बीच हुआ संवाद आज “विदुर नीति” के नाम से प्रसिद्ध है. इस नीति में जीवन के विभिन्न पहलुओं — जैसे धर्म, नीति, सद्गुण और व्यवहार से जुड़ी गहरी और मार्गदर्शक बातें शामिल हैं, जो आज भी व्यक्ति को एक सफल और संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं. ऐसे ही महात्मा विदुर कहते हैं कि जिस व्यक्ति के काम में ये चीजें प्रभाव नहीं डालती हैं, वही ज्ञानी कहलाता है.
- महात्मा विदुर कहते हैं ज्ञानी व्यक्ति के सर्दी-गर्मी प्रभावित नहीं करती है, जिस व्यक्ति को ज्ञान चाहिए होता है, वह हर तरह के मौसम में अपने आपको ढाल लेता है. इसके अलावा, ज्ञान के इच्छुक लोगों को मौसम की परवाह भी नहीं होती है. ऐसे में जो व्यक्ति इन चीजों में नहीं फंसता है, वह जीवन में बहुत आगे तक जाता है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इन चीजों को कभी नहीं मिलती संतुष्टि, विदुर ने बताया जीवन का रहस्य
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: छात्रों के लिए खतरनाक लतें जो बनाती हैं जीवन को अंधकारमय
- विदुर नीति में यह भी बताया गया है कि ज्ञानी लोगों के कार्यों में भय और अनुराग बाधा नहीं डालती है. ये लोग बिना किसी डर या प्रेम संबंधों के अपने काम में लगे हुए रहते हैं. यही वजह है कि इन लोगों को ज्ञानी होने से कोई नहीं रोक पाता है. ऐसे में जो व्यक्ति डर के बगैर काम करता है वह जिंदगी में बहुत आगे तक जाता है.
- विदुर नीति के मुताबिक, जिस इंसान के कार्यक्षेत्र में संपत्ति और दरिद्रता अवरोध नहीं बनती है, वह ज्ञानी कहलाता है. इन चीजों को बिना सोचे-समझे अपने जीवन में आगे बढ़ता है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इन आदतों से कर लें तौबा, नहीं तो माता लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, कंगाली में बिताना पड़ेगा जीवन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.