27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब दो भाइयों ने रचाई एक ही दुल्हन से शादी, इंटरनेट में मचा घमासान

Viral Wedding Video: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक अनोखी शादी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि हाटी समुदाय के दो सगे भाइयों प्रदीप और कपिल नेगी ने एक ही दुल्हन सुनीता चौहान से विवाह किया है. यह शादी सदियों पुरानी 'जोड़ीदारा' परंपरा का हिस्सा है, जिसमें एक महिला की शादी एक ही परिवार के कई भाइयों से कराई जाती है.

Viral Wedding Video: हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में सदियों से चली आ रही ‘जोड़ीदारा’ या ‘बहुपति प्रथा’ एक बार फिर चर्चा में है. वजह है कि एक हालिया वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक ही दुल्हन की शादी दो सगे भाइयों से कराई गई. मामला सिरमौर जिले के सिलाई गांव हाटी समुदाय के लोगों का है. इसे लेकर बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ लोग इसे सांस्कृतिक विरासत मानते हैं. वहीं कई लोग इसे महिलाओं के अधिकारों और मानसिक स्वास्थ्य के खिलाफ मान रहे हैं.

प्रदीप नेगी और कपिल नेगी ने किया बहुपति प्रथा को जिंदा

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस बहुपति प्रथा को फिर से जिंदा करने वाले का नाम प्रदीप नेगी और कपिल नेगी है. दोनों रिश्ते में सगे भाई है. उन दोनों सुनीता चौहान नामक एक महिला से विवाह किया है. दुल्हन का गांव सिरमौर जिले कंहाट में है. इस बारे में पति प्रदीप नेगी का कहना था कि यह शादी विश्वास, देखभाल, साझा जिम्मेदारी का रिश्ता है. वहीं उसके भाई कपिल नेगी ने इस रिश्ते के लिए खुद को प्रतिबद्ध है. वह अभी विदेश नौकरी करते हैं और पत्नी को स्थिरता और प्यार देना चाहते हैं. जोड़ीदारा के प्रथा के बारे में एक स्थानीय कपिल चौहान का कहना था कि यह रिश्ता संपत्ति में बंटवारे को रोकने भाईयों के बीच एकता बनाएं रखने, दहेज प्रथा से बचने का प्रतीक है. यह बच्चों के पालन पोषण में मदद करता है.

Also Read: Raksha Bandhan Bangles: इस राखी बहन को दें खूबसूरत चूड़ियों का खास तोहफा

क्या है जोड़ीदारा परंपरा?

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसे दुर्गम क्षेत्रों में यह परंपरा अब भी कुछ जगहों पर देखने को मिलती है. इस प्रथा के तहत एक महिला की शादी एक ही परिवार के दो या अधिक भाइयों से कर दी जाती है. मुख्य उद्देश्य यह था कि परिवार की संपत्ति विभाजित न हो और कृषि भूमि बंटे नहीं. यह परंपरा महाभारत में द्रौपदी और पांडवों की कहानी से भी प्रेरित मानी जाती है.

क्यों हो रही है बहस?

जब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. कुछ लोग इसे ग्रामीण संस्कृति का हिस्सा और मजबूरी मान रहे हैं, तो कुछ इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बता रहे हैं.

क्या है कानूनी स्थिति?

भारतीय कानून में बहुपति विवाह (polyandry) की अनुमति नहीं है, लेकिन यदि सभी व्यस्क व्यक्ति की सहमति से यह हो तो यह अपराध नहीं माना जाता. हालांकि, विवाह पंजीकरण, संपत्ति अधिकार और बच्चों की वैधता जैसे विषयों पर कानूनी पेच जरूर हैं.

Also Read: Chanakya Niti: आपका पार्टनर प्यार में धोखा देगा या निभाएगा? इन 3 संकेतों से पहचानिए असली चेहरा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel