23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Warm Water and Ghee Benefits: गुनगुने पानी में देसी घी के 5 अनदेखे लाभ जो आपको जानने चाहिए

Warm Water and Ghee Benefits : सुबह-सुबह गुनगुने पानी में देसी घी डालकर पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Warm Water and Ghee Benefits: अक्सर घरों में ठंड के मौसम में घी का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. घी कई पोषकतत्वों से भरपूर होता है जो हमें बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है. देसी घी न केवल खाने में स्वाद बढ़ाता है बल्कि हमारे शरीर को अंदर से पोषण देने में भी मदद करता है. बहुत से लोग वजन बढ़ने के करण घी का सेवन नही करतें हैं जबकि ऐसा नही है अगर आप घी का सही सेवन करें तो यह आपके लिए फायदेमंद होता है. सुबह-सुबह गुनगुने पानी में देसी घी डालकर पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. तो चलिए जनतें हैं कि गर्म पानी मे घी डालकर पिने के 5 जबरदस्त फायदें क्या-क्या हैं.

पाचनतंत्र को करता है मजबूत

जिन लोगो को पाचनतंत्र से जुड़ी समस्या होती है उनको रोजाना गर्म पानी में एक चम्मच घी डालकर खाली पेट पीना चाहिए. खासकर यदि आपको कब्ज या अपच जैसी समस्या है तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. यह डाइजेस्टिव एंजाइम्स के सीक्रियेशन को बढ़ाने में मदद करता है जिससे खाना अच्छे से पच जाता है.

स्किन के लिए है फायदेमंद

देसी घी में हेल्दी फैट, विटामिन डी और विटामिन ई जैसे कई पोषकतत्व पाएं जाते हैं. ये पोषक तत्व हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. जब हम गुनगुने पानी के साथ घी का सेवन करतें हैं तो हमारा पाचनक्रिया स्वस्थ्य और संतुलित रहता है. यह बॉडी से टॉक्सिन निकलने में भी मदद करता है जिससे त्वचा पर एक्ने, पिंपल, फाइन लाइंस, रिंकल जैसी समस्याएं नहीं होती है. त्वचा मॉइश्चराइज, ग्लोइंग और हाइड्रेटेड रहती है.

दिमाग के लिए फायदेमंद

घी का सेवन ब्रेन के लिए काफी फायदेमंद होता है. ब्रेन के फंक्शन को बढ़ाने के साथ-साथ ब्रेन फोकस को भी बढ़ाने में मदद करता है. यह यारदाश को भी बढ़ता है और मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है. देसी घी ब्रेन को हाइड्रेटेड रखता है और कॉग्निटिव फंक्शन और कंसंट्रेशन को इंप्रूव करने में मदद करता है. गुनगुना पानी के साथ घी का सेवन करने से पर्याप्त मात्रा में ब्रेन को फैटी एसिड प्राप्त होता है.

आंखों के लिए है फायदेमंद

देसी घी में ओमेगा-3 एसिड पाया जाता है जो आंखो के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह आंखो की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है. देसी घी आंखो के लिए कूलिंग एजेंट का काम करता है जो ड्राईनेस और आंखो के थकान को कम करता है. आप गुनगुने पानी में घी डालकर पी सकते हैं या आप चाहें तो आंखो के चारो तरफ घी को लगा भी सकतें हैं.

Also Read : MaKhana For Weight Loss : अगर आपको भी दिखना है स्लिम तो रोज रात को खाये दूध और मखाना, मिलेगा अचूक फायदा

कफ और कोल्डे लिए फायदेमंद

घी और गुनगुने पानी का सेवन करने से आपको कफ और कोल्ड जैसी समस्याओं से निजात मिल सकता है. यह नाक, गले और छाती में होने वाले इन्फेक्शन को कम करता है. खाली पेट घी और गुनगुने पानी का सेवन करने से शरीर में गर्माहट बना रहता है, जिससे सर्दी जुकाम जैसी समस्याओं से बच्चाा सकता है.

इनपुट : आस्था सिंह राजपूत

Also Read : Weight loss Tips : अगर आप भी बिना वर्कआउट किए वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनाएं ये ट्रिक्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel