23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटे लड़कों से क्यों इश्क करने लगी हैं बड़ी उम्र की महिलाएं, मनोविज्ञान ने बताई असली वजह

Women Choose Younger Partner Reasons: आजकल बड़ी उम्र की महिलाएं जब खुद से छोटे लड़कों की ओर आकर्षित होती हैं, तो लोग हैरान रह जाते हैं. लेकिन इसके पीछे सिर्फ आधुनिक सोच नहीं, बल्कि मनोविज्ञान की गहरी परतें छिपी हैं. डॉ. हेलेन फिशर जैसे विशेषज्ञ मानते हैं कि प्रेम भावनात्मक अनुकूलता, समझ और मानसिक स्पेस से जुड़ा होता है. जानिए ऐसे रिश्तों के पीछे छिपी वो 5 अहम वजहें जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी.

Women Choose Younger Partner Reasons: आपने कई बार अपने आस पास या क्राइम के कहानियों की सीरीज में 30 से अधिक उम्र की महिलाओं को अपने से कम उम्र के लड़के के प्यार में पड़ते देखा है. जब आपके पास ऐसे उदाहरण आते हैं तो आप सोच में पड़ जाते हैं कि इसकी वजह क्या है. वैसे तो इस मामले में हर किसी की अपनी अलग अलग सोच होती है. लेकिन मनोवैज्ञानिक की मानें तो नयापन और भावनात्मक स्पेस समेत कई कारण इसकी बड़ी वजह हैं. आप फिल्मी दुनिया या ग्लैमर इंडस्ट्री की तरफ देखें तो आपको ये चीजें आम लगेगी. तो क्या ये सिर्फ आधुनिक सोच का प्रभाव है. आइये जानते हैं इस पर मनोविज्ञान क्या कहता है.

क्या कहता है मनोविज्ञान?

अमेरिका की प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. हेलेन फिशर (Helen Fisher) की किताब- “ऑटोनॉमी ऑफ लव” में बताया गया है “प्रेम केवल शारीरिक आकर्षण या उम्र को देखकर नहीं होता. बल्कि यह व्यक्ति की जरूरतों, अनुभवों और भावनात्मक अनुकूलता से जुड़ा होता है.”

Also Read: शादीशुदा पुरुषों को दूसरों की बीवी ज्यादा अच्छी क्यों लगती है?” चाणक्य नीति से जान ली वजह तो चौंक जाएंगे आप

क्या है मनोवैज्ञानिक कारण

भावनात्मक परिपक्वता और आत्मनिर्भरता

30 की उम्र के बाद की महिलाएं अक्सर खुद को अच्छी तरह जान चुकी होती हैं. वे आत्मनिर्भर होती हैं और किसी भी रिश्ते में प्रवेश केवल सामाजिक दबाव के कारण नहीं करतीं. उनका फोकस किसी ऐसे व्यक्ति पर होता है जो उन्हें सम्मान, सहयोग देने के अलावा उनके साथ खुला संवाद कर सकें. ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि छोटे उम्र पुरुषों यह सब आसानी से मिल जाता है.

नयापन और जीवन में उत्साह की चाह

कम उम्र के पुरुषों में आमतौर पर नई सोच, जोश और रोमांच होता है. जो महिलाओं को बंधे हुए जीवन से बाहर निकलने का एहसास देता है. उन्हें जीवन में “नवीनता” और “फ्रेशनेस” का अनुभव कराता है.

कम प्रतिस्पर्धा और अधिक भावनात्मक स्पेस

कम उम्र के पुरुष, अक्सर 30 से अधिक उम्र के महिलाओं का करियर और जिम्मेदारियों को जज करने की बजाय उन्हें खुले मन से स्वीकार करते हैं. वे खुद को प्रतियोगी मानने के बजाय सहयोगी मानते हैं. इससे महिलाओं को मानसिक शांति मिलती है.

बायोलॉजिकल और हार्मोनल कारण

कुछ वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि महिलाओं में 30 की उम्र के बाद यौन इच्छा में वृद्धि देखी जाती है, जबकि पुरुषों में यह चीज 20 के दशक में ही पीक पर होती है. यह हार्मोनल अनुकूलता भी इस आकर्षण का एक हिस्सा हो सकता है.

असफल रिश्तों से सबक और नए अनुभव की चाह

कई महिलाएं जो तलाकशुदा या किसी रिश्ते से तुरंत बाहर आती है तो वह ऐसा पार्टनर चाहती है जो उनके बारे में किसी प्रकार का पूर्वाग्रह न बनाएं. अधिकतर मामलों में देखा गया है कि युवा पुरुष उन्हें न केवल सुनते हैं बल्कि भावनात्मक रूप से सहज होने का मौका भी देते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: बाइसेप्स वालों को नहीं, ऐसे लड़कों को दिल दे बैठती हैं महिलाएं

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel