23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या एक स्माइली से बच सकता है झगड़ा? रिश्तों को बेहतर करने के लिए Emoji का ऐसे करें इस्तेमाल

World Emoji Day 2025: क्या एक स्माइली रिश्तों में झगड़े को टाल सकती है? डिजिटल दौर में इमोजी हमारी बातचीत का अहम हिस्सा बन गए हैं. यह लेख बताता है कि इमोजी का सही इस्तेमाल कैसे रिश्तों को मजबूत कर सकता है और कब ये गलतफहमी का कारण भी बन जाते हैं. जानिए कैसे करें इनका स्मार्ट इस्तेमाल और पाएं बेहतर कनेक्शन अपने साथी से.

World Emoji Day 2025: कभी अपनी बात या भावनाओं को रखने के लिए लोगों को लंबा चौड़ा मैसेज लिखना पड़ता था. लेकिन अब जमाना बदल चुका है. अब लोगों के लिए एक इमोजी ही काफी होता है. अगर किसी बात पर सहमति जताना हो तो लोग ठीक है लिखने की बजाय थम्सअप का साइन भेज देते हैं. कहने का मतलब ये है कि डिजिटल युग में बातचीत का एक बड़ा हिस्सा इमोजी ले चुका है. लेकिन सवाल यह है कि क्या ये छोटे-छोटे कार्टून से प्रतीक वास्तव में रिश्तों को मजबूत करते हैं या अनजाने में दूरियां बढ़ा देते हैं? आज हम इस लेख में जानेंगे कि क्या इमोजी से रिश्ते मजबूत हो रहे हैं? साथ ही यह भी बताएंगे ”रिश्तों को बेहतर करने के लिए हम कैसे इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं?

शब्दों को इमोशन देने का सबसे आसान तरीका बन चुका है इमोजी

विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक इमोजी हमारे शब्दों को इमोशन देने का सबसे आसान तरीका बन चुके हैं. खासकर जब हम टेक्स्ट या सोशल मीडिया के जरिये कम्युनिकेट करते हैं, तब एक स्माइली या हग किसी के भाव को साफ कर देती है.” University of Texas at Austin एक रिसर्च में कहा गया है जो कपल्स जो एक-दूसरे से इमोजी के जरिए फीलिंग्स शेयर करते हैं, उनमें कम झगड़े और बेहतर भावनात्मक समझदारी होती है. वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमोजी का अभाव टेक्स्ट चैट को “ठंडा और भावनात्मक रूप से दूर” महसूस करा सकता है, जिससे रिश्तों में तोड़ फोड़ की संभावना बढ़ जाती है.

Also Read: Chanakya Niti: इन लोगों को कभी पसंद नहीं करती मां लक्ष्मी, दरिद्रता के बीच बीतता है सारा जीवन

इमोजी से भी बढ़ सकती है गलतफहमी

हालांकि, हर बार इमोजी रिश्तों को आसान नहीं बनाते. कई बार एक गलत इमोजी पूरी बातचीत का मतलब ही बदल देती है.
किसी बहस में भेजा गया थम्सअप कई बार ‘ठीक है, अब और बात मत करो’ जैसा संदेश देता है.

रिश्तों को मजबूत करने के लिए ऐसे करें इमोजी का इस्तेमाल

  • क्लियर कम्युनिकेशन के लिए इमोजी का साथ लें, विकल्प नहीं बनाएं.
  • जुड़ाव बढ़ाने के लिए दिल, स्माइली और हग जैसे पॉजिटिव इमोजी यूज करें.
  • संवेदनशील बातचीत में सिर्फ इमोजी भेजने से बचें, वरना सामने वाला गलत मतलब निकाल सकता है.
  • पार्टनर की इमोजी लैंग्वेज को समझें. हर कोई हर इमोजी को एक जैसे नहीं समझता.

Also Read: Kitchen Hacks for Iron Pan: लोहे की कड़ाही को बनाएं नॉन-स्टिक चिला ऑमलेट कुछ भी नहीं चिपकेगा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel