World Environment Day 2025: तेजी से बदलती इस दुनिया में तकनीकी विकास के कारण जिंदगी काफी आसान हो गई है पर बदले में इसका बुरा प्रभाव पर्यावरण पर पड़ा है. पर्यावरण की रक्षा करना हर किसी का फर्ज है. धरती और आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए ये आवश्यक भी है. हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक करना और उचित कदम उठाना है. हर वर्ष इस दिन को एक थीम के साथ मनाया जाता है. तो आइए जानते हैं इस दिन के बारे में.
विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास
विश्व पर्यावरण दिवस को वैश्विक स्तर पर हर साल मनाया जाता है. साल 1972 में संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इसकी शुरुआत की गई. 1972 को स्वीडन के स्टॉकहोम में मानव पर्यावरण पर सम्मेलन (Stockholm Conference on Human Environment) आयोजित किया गया था. इसी सम्मेलन में यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. साल 1973 में इस दिन को पहली बार मनाया गया.
इस वर्ष की थीम
हर साल विश्व दिवस एक थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम प्लास्टिक प्रदूषण पर बेस्ड है. साल 2025 में प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के ऊपर फोकस किया गया है. इस बार Beat Plastic Pollution के साथ इस दिन को मनाया जाएगा.
विश्व पर्यावरण दिवस पर भेजें ये संदेश
- धरती मां की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, पर्यावरण दिवस पर इस संकल्प को निभाएं.
- आओ मिलकर संकल्प लें, हरियाली से जीवन को सजाएं.
World Environment Day 2025.
- प्रकृति के साथ चलें, उसके खिलाफ नहीं.
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं!
- पर्यावरण को बचाना, भविष्य को संवारना.
World Environment Day 2025.
- इस पर्यावरण दिवस पेड़ लगाएं, जीवन बचाएं.