24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Nature Conservation Day: वो 7 आदतें जो धरती और आपकी हेल्थ दोनों बचाएंगी

World Nature Conservation Day के मौके पर जानिए 7 ऐसी आसान आदतें जो आपकी लाइफस्टाइल को सस्टेनेबल बनाएंगी और पर्यावरण को राहत देंगी. कपड़े का बैग, बिजली की बचत, लोकल खाना और भी बहुत कुछ.

Eco-friendly lifestyle habits: आज पर्यावरण को बचाना इंसान के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. क्योंकि प्रकृतिक का अंधाधुंध दोहन कर हम धरती को संकट में डाल रहे हैं. हमें जरूरत है ऐसी आदतों को अपनाने की जो न केवल हमारी लाइफस्टाइल को बेहतर करें बल्कि प्रकृति को भी राहत दें. World Nature Conservation Day के मौके पर आइए जानते हैं 7 ऐसी आसान और असरदार आदतें जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव लाएंगी और धरती के लिए भी एक तोहफा बन जाएंगी.

प्लास्टिक के बजाय कपड़े के बैग का करें इस्तेमाल

हर बार जब आप सब्जी या ग्रॉसरी लेने जाएं, एक कपड़े का बैग साथ रखें. एक अनुमान के मुताबिक हर साल 5 ट्रिलियन प्लास्टिक बैग इस्तेमाल होते हैं, जो नदियों, जंगलों और समुद्रों का दम घोंट रहे हैं.

Also Read: Monsoon Travel Place: फैमिली या सोलो ट्रिप? ये 5 बजट-फ्रेंडली हिल स्टेशन मॉनसून में हैं बेस्ट

बिजली बचाओ, बिल भी घटाओ

फोन, टीवी या लैपटॉप आज हमारी आदत बन गई है? लेकिन आज हमें ये संकल्प लेना होगा इनका जरूरत भर इस्तेमाल करें. क्योंकि ये सभी को चलाने के लिए बिजली का उपयोग होता है. हमारा जरूरत से अधिक यूज ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाता है. साथ ही इससे बिजली बिल भी बढ़ता है.

ज्यादा देर न नहाएं

5 मिनट से ज्यादा नहाने में बिताने का मतलब है हर बार करीब 50 लीटर पानी बर्बाद करना. अगर आप शावर टाइम कम करें, तो हर महीने सैकड़ों लीटर पानी बच सकता है.

लोकल और सीजनल खाएं

सीजनल फल-सब्जी खाना सिर्फ सेहत के लिए सिर्फ अच्छा नहीं है बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. लोकल प्रोड्यूस को ट्रांसपोर्ट करने में कार्बन उत्सर्जन कम होता है.

फैशन में भी करें ‘ईको फ्रेंडली’ चॉइस

फास्ट फैशन का चलन पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बन चुका है. हर सेकेंड दुनियाभर में एक ट्रक कपड़ा कचरे में जाता है. कोशिश करें कि ऐसे ब्रांड को चुनें जो रीसायकल फैब्रिक इस्तेमाल करते हों या कम उत्पादन करते हों.

टूथब्रश, स्ट्रॉ और शेविंग किट सब कुछ हो सकता है सस्टेनेबल

बांस के टूथब्रश, स्टील के स्ट्रॉ और रेजर की रीफिल जैसे छोटे चेंज करके हम बड़े बदलाव ला सकते हैं. ये प्लास्टिक कचरे को 50 फीसदी तक घटा सकते हैं.

पौधे लगाएं, पर उनको अपनाएं भी

घर पर पौधा लगाना ट्रेंड बन चुका है, लेकिन उनका ख्याल रखना एक जिम्मेदारी है. रोज एक पेड़ की देखभाल करें और साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं. यह हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी सुधारता है.

Also Read: Health Tips: जो चीजें आपको लगती हैं हेल्दी, वही धीरे-धीरे बिगाड़ रही हैं सेहत! डायट में शामिल करने से पहले जरूर जानें सच्चाई

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel