22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव में प्रभावशाली लोगों पर रखें कड़ी नजर : एसपी

कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात नेतृत्व में माह मार्च के अपराध पर संगोष्ठी की गयी. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर इलाके के प्रभावशाली लोगों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है. यूपी के बॉर्डर इलाके में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस का सहयोग लेने को कहा गया.

गोपालगंज. कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात नेतृत्व में माह मार्च के अपराध पर संगोष्ठी की गयी. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर इलाके के प्रभावशाली लोगों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है. यूपी के बॉर्डर इलाके में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस का सहयोग लेने को कहा गया. चैती छठ, रामनवमी को लेकर विधि व्यवस्था संधारण, अपराध की रोकथाम, बांड डाउन एवं शराब बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया. एसपी ने लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, अपराधियों पर निगरानी रखने, वांछित अपराधियों का ब्योरा साझा करने, आपसी समन्वय बनाने, अंतरजिला चेकपोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने, अवैध हथियारों की बरामदगी, रामनवमी, चैती छठ में विधि व्यवस्था, लोकसभा चुनाव के दौरान नकदी एवं प्रलोभन देने वाली वस्तुओं का आदान-प्रदान होने की स्थिति में संयुक्त कार्यवाही करने तथा चुनाव के दौरान अवैध रूप से परिवहन की जाने वाली शराब, अन्य मादक पदार्थों व सामग्रियों पर रोकथाम लगाना शामिल है. अपराध संगोष्ठी में अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel