वरीय संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेले में ड्यूटी में आये जमशेदपुर जिला बल के जवान की देवघर कॉलेज आवासन टेंट में अचानक तबीयत बिगड़ गयी. साथियों की मदद से उक्त पुलिसकर्मी को आनन-फानन में इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक मृत पुलिसकर्मी का नाम संदीप राम (44 वर्ष) है, जो पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव का रहने वाला था. वर्तमान में संदीप जमशेदपुर जिले में कार्यरत था. वहीं से प्रतिनियुक्ति पर श्रावणी मेले में ड्यूटी पर देवघर आया था. तबीयत बिगड़ने पर साथियों ने उसके परिजनों को सूचित किया, तो दोपहर बाद करीब 5:00 बजे मृतक की पत्नी उर्मिला देवी अपने पुत्र सहित भाई व पिता के साथ देवघर पहुंची. इधर डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृत पुलिसकर्मी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. देवघर जिले से मृतक जवान का शव उसके घर तक भेजने की व्यवस्था करायी गयी. साथियों ने बताया कि अचानक सुबह में आवासन स्थल पर ही संदीप की तबीयत बिगड़ी और उसने सीने में दर्द होने की बात बतायी थी. तुरंत उसे सदर अस्पताल पहुंचाने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने संदीप को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार संदीप की नियुक्ति 30 नवंबर 2003 को झारखंड पुलिस में हुई थी. समाचार लिखे जाने तक देवघर प्रशासन की ओर से मृतक पुलिसकर्मी के शव को उसके घर तक भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी. ॰मृतक पुलिसकर्मी रहने वाला था पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बासंडीह गांव का
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है