23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी

लखीसराय. जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सदर अस्पताल

लखीसराय. जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सदर अस्पताल के प्रांगण में पिछले तीन दिनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिसमें मंगलवार को और भी बढ़ोतरी हो गयी. जिससे कि अस्पताल कर्मियों के साथ-साथ मरीज एवं उनके परिजनों को अस्पताल के गेट तक पहुंचने एवं गेट से अस्पताल पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महिला अस्पताल कर्मी, मरीज एवं मरीज के परिजनों को अस्पताल के बाहर एवं भीतर जाने में ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ जाता है या फिर पानी में प्रवेश कर आना-जाना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल के मुख्य द्वार पर नोटिस लगाकर मरीजों व अन्य लोगों को अस्पताल आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में दक्षिणी भाग स्थित गेट का प्रयोग करने की अपील की गयी है. जो एसडीओ आवास होते हुए जाने वाले मार्ग में स्थित है. दोनों जगहों पर इससे संबंधित बैनर लगा दिया गया है. इधर, जलजमाव का आलम यह है कि एसडीओ के आवासीय परिसर, एसपी के आवासीय परिसर सहित अन्य अधिकारियों के आवासीय परिसर में भी पानी जमा हो गया है. जिसे मोटर के सहारे निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दामोदरपुर, ओरैया आदि जगहों पर भारी बारिश की वजह से नहर के क्षतिग्रस्त होने से पानी का फैलाव होने की वजह से जलजमाव की स्थिति बनी है. वहीं दूसरी ओर दामोदरपुर जाने वाली सड़क मार्ग के दोनों ओर खेतों में भी पानी जमा होने से हाल ही में रोपे गये धान का कहीं अता पता नहीं चलता है. वहीं इन जगहों पर कुछ मकान भी बने हुए हैं, जिनके चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, मानों जिला मुख्यालय के पास ही बाढ़ आ गया हो. इस मार्ग पर एक-दो जगहों पर पानी सड़क को भी छू रहा है. कहा जा रहा है कि यदि पानी इसी तरह से बढ़ता रहा तो सड़क पर भी पानी आ जायेगा. लोगों ने कहा कि बारिश का पानी की निकासी नहीं होने के कारण ही प्रत्येक जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों की परेशानी को बढ़ रही है. इसका मुख्य कारण है कि नाला एवं पईन पर स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है. जिससे कि नाला से पानी की निकासी नहीं हो रही है. ——————————————————————————————————— बड़हिया अंडरपास में बारिश बनती है लोगों की सजा, आरओबी निर्माण की मांग तेज फोटो संख्या 16- डूमरा अंडरपास से जमा पानी प्रतिनिधि, बड़हिया. डूमरा रेलवे स्टेशन स्थित अंडरपास हरसाल बारिश के मौसम में स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है. टाल क्षेत्र को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाला यह अंडरपास इन दिनों गंदे, बदबूदार और कचरे से भरे पानी से लबालब है. रोजाना हजारों की संख्या में लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं, मगर व्यवस्था जस की तस बनी हुई है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा अंडरपास के पास नियमित रूप से कचरा डंप किया जाता है. बारिश में यही कचरा सड़कर पानी में मिल जाता है और स्थिति को और भी भयावह बना देता है. इससे गुजरने वाले लोगों को कई बार नंगे पांव, घुटने भर बदबूदार पानी में चलना पड़ता है. लोगों का कहना है कि वर्षों से यहां रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक किसी सरकार या जनप्रतिनिधि ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. चुनाव के समय इस रास्ते से हजारों वादे निकलते हैं, मगर हकीकत में यह रास्ता आज भी जलजमाव और गंदगी से भरा पड़ा है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो स्थायी समाधान के रूप में आरओबी का निर्माण कराया जाय या बारिश में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel