वरीय संवाददाता, देवघर. शिवलोक क्षेत्र में सावन मेले के दौरान लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. सोमवार की रात करीब 10:10 बजे बिहार के मुंगेर जिले से आये श्रद्धालु सुबोध कुमार भारती की पेशन बाइक शिवलोक इलाके से चोरी हो गयी. इस संबंध में मुगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विरजपुर गांव निवासी सुबोध कुमार भारती ने अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक सुबोध अपने परिवार के साथ मेला घूमने आये थे और राय एंड कंपनी चौक के पास रात करीब 9:30 बजे दायीं ओर अपनी ब्लू-ब्लैक रंग की हीरो पैशन बाइक (बीआर 46 ई 4894) खड़ी की थी. वहीं बगल में उसके परिजनों की दो स्कूटी भी खड़ी की गयी थी, जब वे मेला देखकर लौटे तो स्कूटी वहीं खड़ी मिली, लेकिन उसकी बाइक गायब थी. खोजबीन के बाद उसके बाइक का कुछ पता नहीं चला तो नगर थाने में लिखित शिकायत देकर पुलिस से बाइक खोजने का आग्रह किया. समाचार लिखे जाने तक बाइक चोरी का मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी हो कि हाल के दिनों में शिवलोक के पास से लगातार बाइक चोरी हो रही है. बावजूद पुलिस बाइक चोरी मामले में कोई सुराग नहीं खोज सकी है. *बगल में पीड़ित के परिजनों की दो स्कूटी भी खड़ी थी, जो सुरक्षित मिली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है