जम्मू : नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सेना के गश्ती दल पर हमला करने वाली पाकिस्तान की बोर्डर एक्शन टीम (बैट) में विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल थे. उनके पास ‘विशेष खंजर ‘ और कैमरा लगा हेडबैंड था, जिससे वे पुंछ जिले के हमले को रिकार्ड करना चाहते थे. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 22 जून को हुए हमले में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे और भारतीय सेना की जवाबी कार्वाई में ‘बैट ‘ का एक सदस्य मारा गया था. भारतीय सेना ने खोज एवं अन्य अभियानों के दौरान वहां से ‘बैट ‘ के एक सदस्य का शव बरामद किया था.
‘अलविदा जुम्मे’ के दिन धमाकों से हिला पाकिस्तान, 62 की मौत
VIDEO: पाकिस्तान ने जाधव को टॉर्चर कर बनाया वीडियो, आप भी देखें चोट के निशान
अलकायदा आैर तालिबान को पनाह देना पाकिस्तान को पड़ सकता है भारी, जानिये कैसे…?