24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ एवं देशसेवा में समर्पित जीवन की कामना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ईश्वर उन्हें हमारे राष्ट्र के लिए समर्पित लंबा और स्वस्थ्य जीवन दे…उन्होंने लिखा है, […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ एवं देशसेवा में समर्पित जीवन की कामना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ईश्वर उन्हें हमारे राष्ट्र के लिए समर्पित लंबा और स्वस्थ्य जीवन दे…उन्होंने लिखा है, जबसे उनका कार्यकाल शुरू हुआ है, राष्ट्रपति जी ने अपने सरल और दयालु स्वभाव के माध्यम से स्वयं को भारत के लोगों का प्रिय बना लिया है.

मोदी ने कोविंद को उनके 72 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है, मैंने हमेशा पाया है कि राष्ट्रपति जी 125 करोड भारतीयों, खास तौर गरीबों और वंचितों की आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशील हैं. वकील, अनुभवी राजनीतिक प्रतिनिधि तथा भारतीय सार्वजनिक जीवन और समाज में समतावाद और एकता के समर्थक रामनाथ कोविन्द का जन्म एक अक्तूबर, 1945 को कानपुर के निकट, उत्तर प्रदेश के परौंख गांव में हुआ.

25 जुलाई, 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेने से पहले, कोविन्द ने 16 अगस्त, 2015 से 20 जून, 2017 तक बिहार राज्य के 36वें राज्यपाल के रुप में कार्य किया. कोविन्द ने कानपुर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और कानपुर विश्वविद्यालय से बी.कॉम और एलएलबी की उपाधियां प्राप्त कीं। वर्ष 1971 में उन्होंने दिल्ली बार काउंसिल में अधिवक्ता के रुप में प्रवेश किया.

कोविंद वर्ष 1977 से 1979 तक दिल्ली उच्च न्यायालय में केंद्रीय सरकार के अधिवक्ता तथा वर्ष 1980 से 1993 तक उच्चतम न्यायालय में केंद्रीय सरकार के स्थायी परामर्शक थे. वह साल 1978 में भारत के उच्चतम न्यायालय के एडवोकेट-ऑन-रिकार्ड बने. उन्होंने 1993 तक लगभग 16 वर्ष तक दिल्ली उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में प्रैक्टिस की.

कोविन्द अप्रैल, 1994 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. उन्होंने मार्च, 2006 तक उच्च सदन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अनुसूचित जातिाअनुसूचित जनजाति कल्याण पर संसदीय समिति, गृह मंत्रालय पर संसदीय समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर संसदीय समितिअ सामाजिक और न्याय अधिकारिता पर संसदीय समितिअ तथा विधि और न्याय पर संसदीय समिति जैसी संसदीय समितियों में सदस्य के रुप में कार्य किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel