24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात चुनाव पर पाकिस्तान के बयान की भारत ने की निंदा, कहा-हमें ज्ञान देना बंद करे

नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव पर पाकिस्तान की अवांछित टिप्पणी की सोमवार को विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने निंदा की और कहा कि यह कांग्रेस पार्टी को राहत देने के लिए की गयी टिप्पणी ज्यादा लगती है. प्रसाद ने कहा कि भारतीय अपने देश के लोकतंत्र को स्वयं चलाने में पूरी […]

नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव पर पाकिस्तान की अवांछित टिप्पणी की सोमवार को विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने निंदा की और कहा कि यह कांग्रेस पार्टी को राहत देने के लिए की गयी टिप्पणी ज्यादा लगती है. प्रसाद ने कहा कि भारतीय अपने देश के लोकतंत्र को स्वयं चलाने में पूरी तरह सक्षम है. उनका यह बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के ट्वीट के बाद आया है.

फैसल ने ट्वीट किया था, भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए और षड्यंत्र रचने के बजाय अपनी खुद की शक्ति के आधार पर चुनाव जीतने चाहिए. फैसल का यह ट्वीट भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वक्तव्य के बाद आया है जो उन्होंने गुजरात के पालनपुर में अपनी एक रैली के दौरान भाषण में कहा था. फैसल के इस बयान पर प्रसाद ने यहां पत्रकारों से कहा, सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बहुत ही रोचक बयान जारी किया है जिसमें पाकिस्तान ने उसे भारतीय चुनावों में घसीटने की निंदा की है और सलाह दी है कि भारतीयों को अपने आप से चुनाव लड़ना चाहिए.

प्रसाद ने कहा, मैं पाकिस्तान से कहना चाहता हूं कि भारतीय भारत के लोकतंत्र को स्वयं चलाने में समर्थ हैं जैसा कि वह करते आये हैं. भारत के प्रधानमंत्री एक चुन कर आये लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं और भाजपा भी लोकप्रिय है. भारत के चुनावी मामलों में बाहर के किसी भी हस्तक्षेप का पूरी तरह से नापसंद किया जाता है. उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान के हाथ की बात जगजाहिर है. इसलिए वह हमें ज्ञान देना बंद करे और हमें भारत के लोकतंत्र पर गर्व है.

गौरतलब है कि मोदी ने अपने भाषण में दावा किया था कि कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के उन्हें नीच बुलाये जाने से एक दिन पहले उनके आवास पर एक गुपचुप बैठक हुई. इसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने सवाल किया था कि आखिर पाकिस्तान की सेना और उनका खुफिया विभाग कांग्रेस के नेता अहमद पटेल को क्यों सीएम बनाना चाहता है. मोदी के इस बयान पर खूब हंगामा हुआ. अब पाकिस्तान ने पीएम मोदी के बयानों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा, आप अपने दम पर चुनाव जीतें, हमें बेवजह इसमें ना घसीटें. पीएम मोदी के बयानों का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान ने सारे आरोपों को निराधार बताया है.

प्रधानमंत्री ने एक जनसभा में कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था, पाकिस्तानी सेना के पूर्व डायरेक्टर जनरल सरदार अरशद रफीक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर के घर एक गुप्त बैठक का जिक्र किया था. इस बैठक में क्या हुआ पीएम मोदी ने इस पर सवाल किया. उन्होंने कहा पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी गुजरात चुनाव में दखल दे रहे हैं. इसी बयान पर अब पाकिस्तान का जवाब आया है और पाकिस्तान जवाब के बाद भारतनेइसकी कड़ेशब्दों में निंदा की है .

गुजरात विधानसभा चुनाव में सलमान निजामी के पुराने बयान का भी पीएम ने जिक्र किया था. इस मुद्दे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अहमदाबाद में सलमान निजामी के नाम पर पोस्टरबाजी हुई है. इस पोस्टर में सलमान के साथ राहुल गांधी की तस्वीर लगी है. इस तस्वीर के साथ लिखा है, जो अफजल का यार है वो देश का गद्दार है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel