22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत को जाधव तक राजनयिक पहुंच का इंतजार : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत को पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद कुलभूषण जाधव और अन्य भारतीय नागरिकों तक राजनयिक पहुंच का इंतजार है. भारत ने इस्लामाबाद के साथ एक-दूसरे की जेलों में बंद आम कैदियों और मछुआरों की सूची की अदला बदली की है. मंत्रालय ने कहा, 250 आम […]

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत को पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद कुलभूषण जाधव और अन्य भारतीय नागरिकों तक राजनयिक पहुंच का इंतजार है. भारत ने इस्लामाबाद के साथ एक-दूसरे की जेलों में बंद आम कैदियों और मछुआरों की सूची की अदला बदली की है.

मंत्रालय ने कहा, 250 आम कैदियों और 94 मछुआरों की सूची पाकिस्तान को सौंपी गयी. मंत्रालय ने कहा कि 54 पाकिस्तानी आम कैदियों और चार मछुआरों की सूची भी सौंपी गयी है जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं और जिनकी नागरिकता को लेकर पाकिस्तान से पुष्टि का इंतजार है. पाकिस्तान से पुष्टि में शीघ्रता करने को कहा गया है. मंत्रालय ने कहा कि वह दोनों देशों के कैदियों और मछुआरों से जुड़े मुद्दों सहित मानवीय मसलों पर गौर करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बार-बार आम कैदियों, लापता भारतीय रक्षाकर्मियों और नौकाओं के साथ मछुआरों की जल्द रिहाई की जरूरत पर जोर दिया है.

मंत्रालय ने कहा, हमें पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद कुलभूषण जाधव और हामिद नेहाल अंसारी सहित उन भारतीय नागरिकों तक राजनयिक पहुंच का भी इंतजार है जिनके लिए अब तक यह नहीं दी गयी है. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान ने उसकी हिरासत में मौजूद उन 399 मछुआरों और 58 आम कैदियों की सूची साझा की जो या तो भारतीय हैं या उनके भारतीय होने की संभावना है. मंत्रालय का कहना है कि 2008 को पाकिस्तान और भारत के बीच राजनयिक पहुंच पर हुए समझौते के प्रावधानों के तहत कैदियों की सूची साझा की गयी है.

मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि हसनैन नाम का नाबालिग जिसकी नागरिकता का पाकिस्तान ने सत्यापन किया है, उसे सोमवार को अटारी, बाघा सीमा होते हुए स्वदेश भेज दिया गया. उसने पिछले साल मई में गलती से सीमा पार कर ली थी. पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों की मौजूदगी में उसे पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपा गया. पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वह आठ जनवरी को 146 मछुआरों को रिहा करेगा. कैदियों की सूचियों की अदला बदली ऐसे समय की गयी है जब मौत की सजा पाये भारतीय कैदी जाधव ने इस्लामाबाद में 25 दिसंबर को अपने परिवार से मुलाकात की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel