बेंगलुरू : क्या आप अपनी बेटी की शादी किसी एनआरआई लड़के से करना चाहते हैं, तो जरा रूकिए और यह रिपोर्ट पढ़ें. टाइम्स अॅाफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार एनआरआई दूल्हा कई बार आपकी बेटी के लिए अच्छा नहीं होता और आपकी परेशानी बढ़ सकती है.
औसतन एक दिन में तीन ऐसी शिकायतें मंत्रालय के पास आतीं हैं यानी की आठ घंटे में एक
लड़के अपने माता-पिता की खुशी के लिए भारत आते हैं और शादी करते हैं, लेकिन वे इस शादी से खुश नहीं रहते
चेन्नई की एक वकील सुधा रामालिंगम ने बताया कि सभी मामले मंत्रालय के पास से होकर नहीं आते हैं, इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह समस्या बहुत गंभीर है.