23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करुणानिधि के सेहत पर सस्‍पेंस बरकरार, अस्‍पताल के बाहर जुटे समर्थक

चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष तथा तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के सेहत पर सस्‍पेंस बरकरार है. हालांकि अस्‍पताल ने रविवार रात को बताया था कि पूर्व मुख्‍यमंत्री केस्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है. इधर करुणानिधि के सेहत का हालचाल जानने के लिए श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के प्रतिनिधि कावेरी हॉस्पिटल पहुंचे. श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला […]

चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष तथा तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के सेहत पर सस्‍पेंस बरकरार है. हालांकि अस्‍पताल ने रविवार रात को बताया था कि पूर्व मुख्‍यमंत्री केस्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है. इधर करुणानिधि के सेहत का हालचाल जानने के लिए श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के प्रतिनिधि कावेरी हॉस्पिटल पहुंचे.

श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के प्रतिनिधिमंडल ने डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को सिरीसेना का एक पत्र सौंपा, इस पत्र में एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की कामना की गई है. उससे पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार कावेरी अस्पताल में द्रमुक नेताओं एमके स्टालिन और कनिमोझी से मिलकर करुणानिधि का हाल जाना.

दूसरी ओर अस्‍पताल के बाहर समर्थक लगातार जुट रहे हैं. उन्‍हें अपने नेता का हाल जानने की उत्सुकता है. कई समर्थक तो अस्‍पताल के बाहर प्रार्थना में जुट गये हैं. वहीं कुछ समर्थकों का तो रो-रोकर बुरा हाल है.

कोयम्बटूर में जहां करुणानिधि 1945 में रहा करते थे वहां उनके घर पर उनके समर्थक जुटे और उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य होने के लिए प्रार्थना की. गौरतलब है कि शनिवार को करुणानिधि को अस्पताल में भरती कराया गया था और तब से उनका इलाज चल रहा है. रविवार को इलाज के दौरान उनकी हालत कुछ समय के लिए अत्यंत नाजुक हो गई थी.

बड़ी संख्या में समर्थक अपने नेता के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. द्रमुक नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए राजा ने अस्पताल परिसर में संवाददाताओं से कहा, यह सच है कि उनकी हालत नाजुक हो गई थी लेकिन सघन चिकित्सा उपचार से उनकी तबीयत में सुधार हुआ है. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. उनका गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है.

राजा के इस जानकारी का करुणानिधि के समर्थकों ने खुशी में चिल्लाते हुए स्वागत किया. अपने नेता की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गए हैं. अलवरपेट इलाके के सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

समर्थकों का अस्पताल में आना जाना लगा हुआ है लेकिन करुणानिधि की हालत बिगड़ने के बारे में खबर फैलने के बाद समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. कावेरी अस्पताल ने रविवार रात 9:50 बजे करुणानिधि का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा, द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि की हालत कुछ समय के लिए अत्यंत नाजुक हो गई थी, लेकिन इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. उनकी सेहत पर विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल लगातार नजर रखे हुए हैं और उनका इलाज जारी है.

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं खासतौर पर महिलाओं को रोते देखा गया. करुणानिधि को रक्तचाप में आयी गिरावट के बाद शनिवार को उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel