22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व CM फारूख अब्दुल्ला के घर घुसपैठ: मृतक के परिजनों का हंगामा, बोले पिता- जिम के लिए निकला था

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला जिस कॉलनी में रहते हैं, वहां के मेन गेट पर लगे बैरिकेड तोड़कर एक कार शनिवार सुबह अंदर घुस गयी. जिसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों को फायरिंग भी करनी पड़ी. यहां चर्चा कर दें कि फारुख अब्दुल्ला जम्मू के बठिंडी इलाके […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला जिस कॉलनी में रहते हैं, वहां के मेन गेट पर लगे बैरिकेड तोड़कर एक कार शनिवार सुबह अंदर घुस गयी. जिसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों को फायरिंग भी करनी पड़ी. यहां चर्चा कर दें कि फारुख अब्दुल्ला जम्मू के बठिंडी इलाके में रहते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की तरफ से की गयी फायरिंग में कार के ड्राइवर को गोली लगी, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मारा गया व्यक्ति मेंढर का निवासी था और वह फारूक के घर की लॉबी में घुस गया था. घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. बठिंडी इलाके में फारुख अब्दुल्ला ही नहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई बड़े नेता भी रहते हैं. इस इलाके के चारों ओर सुरक्षाबलों का बड़ा घेरा है.

जम्मू जोन के आई जी एस डी सिंह जामवाल ने कहा कि मुर्फस शाह नाम के एक व्यक्ति ने एक एसयूवी में फारुख अब्दुल्ला के पुंछ स्थित घर में जबरन घुसने का प्रयास किया था. उसने वीआईपी गेट से घुसने की कोशिश की. उसके पास हथियार नहीं थे. हमारी जांच जारी है.जम्मू एसएसपी विवेक गुप्ता ने मामले को लेकर कहा कि घुसपैठिए ने मेन गेट को तोड़ा और अंदर घुस गया. वहां मौजूद ड्यूटी ऑफिसर्स से उसकी झड़प भी हुई. ड्यूटी ऑफिसर्स भी घायल हुए थे. उसके अंदर घुसने के बाद वहां कई चीजों को नुकसान भी हुआ. गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गयी.

इधर, मृतक के परिजन घटनास्थल पर हंगामा कर रहे हैं.मृतक के पिता ने कहा है कि वह कल रात मेरे साथ था. वह डेली जिम जाता है और आज भी उसी के लिए निकला था. मैं जानना चाहता हूं उसे क्यों मारा गया? जब उसने गेट तोड़ा तो सिक्यॉरिटी गार्ड्स कहां थे? उन्होंने उसको गिरफ्तार क्यों नहीं किया?.

इस घटना को लेकर सीआरपीएफ ने कहा है कि उसने सीआरपीएफ की चेतावनी नहीं सुनी. गेट पर तैनात 38 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने गाड़ी पर गोली चलानी शुरू कर दी. उसके शव को बरामद कर लिया गया है और गाड़ी में खोजबीन जारी है. सीआरपीएफ के एक जवान को भी हल्की चोट आई है.

ये भी पढ़ें: राहुल का मोदी पर कटाक्ष- मिस्टर 56 इंच के दोस्त को सरकार ने दी क्लीन चिट

क्या कह रही है पुलिस

खबरों की मानें तो जब ये घटना हुई तब फारुख अब्दुल्ला अपने घर में नहीं थे. फारुख अब्दुल्ला का घर कॉलनीके गेट के दाहिनी तरफ है. यह इलाका काफी बड़ा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस का मामले को लेकर कहना है कि फिलहाल इस घटना को आतंकी हमले से नहीं जोड़ा जा सकता है. यह एक हादसा बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच हर एंगल से कर रही है.

ये भी पढ़ें: J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म, पांच आतंकी ढेर

जानें कौन हैं फारुख अब्दुल्ला?

फारूक अब्‍दुल्‍ला का जन्म साल 1937 में हुआ था और वे जम्मू-कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले 1982 से 1984, दूसरी बार 1986 से 1990 और तीसरी बार 1996-2002 में सूबे के मुख्‍यमंत्री पद की कमान संभाली. फारूक अब्‍दुल्‍ला पहली बार पिता शेख अब्दुल्ला की मौत के बाद मुख्यमंत्री बने थे. वह पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पिता हैं. फारूक अब्‍दुल्‍ला वर्तमान में श्रीनगर से लोकसभा सांसद भी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel