23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओड़िशा विधानसभा में विधानसभाओं और संसद में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित

भुवनेश्वर : ओड़िशा विधानसभा ने राज्यों की विधानसभाओं और संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा लाये गये इस प्रस्ताव पर मंगलवार को रात तक बहस हुई. फिर इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल, विपक्षी कांग्रेस और […]

भुवनेश्वर : ओड़िशा विधानसभा ने राज्यों की विधानसभाओं और संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा लाये गये इस प्रस्ताव पर मंगलवार को रात तक बहस हुई. फिर इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल, विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. पटनायक ने प्रस्ताव पेश करते हुए इसे ‘ऐतिहासिक’ बताया.

इसे भी पढ़ें : शीत सत्र में पास नहीं हुआ, तो कागज का टुकड़ा रह जायेगा महिला आरक्षण विधेयक

गौरतलब है कि संसद में महिला आरक्षण विधेयक लंबित है और संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर को शुरू होगा. 147 सदस्यों वाली ओड़िशा विधानसभा में फिलहाल 12 महिला सदस्य हैं. सरकार के मुख्य सचेतक अमर प्रसाद सत्पथी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के मामले में ओड़िशा बाकी राज्यों से आगे है. बहस में भाग लेते हुए भाजपा विधायक दल के नेता केवी सिंहदेव, विधायक प्रदीप पुरोहित और रवि नायक ने इस प्रस्ताव को लाने की सरकार की मंशा पर संदेह जाहिर किया.

कांग्रेस के मुख्य सचेतक तारा प्रसाद बहिनीपती ने कहा कि यह सत्तारूढ़ दल की राजनीतिक रणनीति है, क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य

महिला मतदाताओं को लुभाना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel