22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जींद उपचुनाव : भाजपा की जीत के बाद जेजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जींद (हरियाणा) : जींद विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हुई मतगणना के दौरान एक मतदान केंद्र के बाहर हंगामा कर रहे विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. मतगणना के सातवें दौर के दौरान लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एलएसपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के मतदान एजेंटों […]

जींद (हरियाणा) : जींद विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हुई मतगणना के दौरान एक मतदान केंद्र के बाहर हंगामा कर रहे विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. मतगणना के सातवें दौर के दौरान लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एलएसपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के मतदान एजेंटों ने दो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में सीरियल नंबरों में मेल नहीं होने का आरोप लगाया.

हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने जींद विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेजेपी के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला को लगभग 13 हजार मतों से शिकस्त दी. यहां कांग्रेस के उम्‍मीद रणदीप सिंह सुरजेवाला तीसरे नंबर पर रहे.

जींद के पुलिस अधीक्षक अश्विन शेनवी ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को ‘हल्का लाठीचार्ज’ करना पड़ा. जींद के उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने ईवीएम को लेकर लगाये गये आरोपों को खारिज किया है.

छठे दौर की समाप्ति पर भाजपा उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा जेजेपी के उम्मीदवार से 10 हजार से अधिक मतों बढ़त बनाये हुए थे. जेजेपी एजेंट ने इस दौर की मतगणना फिर से कराये जाने की मांग की थी. भाजपा ने यह सीट मुख्य विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से छीनी है.

खत्री ने बताया कि मिड्ढा 12,935 मतों के अंतर से जीते हैं। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया था. वह तीसरे स्थान पर रहे. इनेलो विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की गयी थी.

उम्‍मीदवारों की प्रतिक्रिया

भाजपा उम्‍मीदवार मिड्ढा ने कहा कि मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पार्टी और मुझे समर्थन दिया. यह उनकी जीत है. प्रतियोगिता में बड़े नेता भी थे, लेकिन हमने उन्हें भी हराया है. हम पीएम मोदी द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का पालन करेंगे और उन्हें आगे बढ़ायेंगे.

जेजेपी के उम्‍मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला ने ईवीएम पर सवाल उठाये हैं. उन्‍होंने कहा कि मैं बीजेपी को उनकी जीत के लिए बधाई देना चाहूंगा. ईवीएम में कई दोष पाये गये, हम उस मुद्दे को पहले आंतरिक पार्टी की बैठक में उठायेंगे और फिर देखते हैं क्‍या हो सकता है.

हार स्‍वीकार करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मनोहर लाल खट्टर और कृष्णा मिड्ढा, जींद के लोगों के सपनों को पूरा करेंगे. मुझे पार्टी द्वारा एक जिम्मेदारी दी गयी थी जिसे मैंने अपनी क्षमताओं के अनुसार पूरा किया, मैं कृष्ण मिड्ढा को बधाई देता हूं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel