22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक में ”ऑडियो बम”: कांग्रेस ने कहा- मोदी-शाह कर रहे हैं डर्टी पॉलिटिक्स

नयी दिल्ली : शनिवार को कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर आयी. पहले इसे राहुल गांधी करने वाले थे लेकिन बाद में आयी कि उनकी जगह कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और के सी वेणुगोपाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इन दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. रणदीप सुरजेवाला ने कहा […]

नयी दिल्ली : शनिवार को कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर आयी. पहले इसे राहुल गांधी करने वाले थे लेकिन बाद में आयी कि उनकी जगह कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और के सी वेणुगोपाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इन दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जैसे-जैसे मोदी जी की विदाई का वक्त आ रहा है भ्रष्‍टाचार की परतें सीधे उनके दरवाजे तक पहुंच रही है. वेणुगोपाल ने कर्नाटक की राजनीति का जिक्र किया और कहा कि पूरा देश वहां की खबरें सुनकर सकते में है.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के सीएम कुमार स्वामी ने शुक्रवार को एक ऑडियो क्लिप जारी किया. इसमें साफ नजर आ रहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष बीएस येदियुरप्पा चुनी हुई सरकार के विधायकों को लालच दे रहे हैं और सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर्नाटक में डर्टी पॉलिटिक्स कर रहे हैं. वेणुगोपाल ने कहा कि हर विधायक को 10 करोड़ देने की बात हो रही है और साथ ही मंत्री पद का लालच दिया जा रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि वे 18 विधायकों को वे लगभग 200 करोड़ देने की बात कर रहे हैं. आखिर ये पैसा आया कहां से…

कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा को इस तरह की हरकतों से परहेज करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की जेडीएस सरकार को किसी से कोई खतरा नहीं है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. वेणुगोपाल ने कहा कि विधायकों को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. 10 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है. यहां तक कि चुनाव के खर्चे भी देने की बात भाजपा के द्वारा की जा रही है. देश में संविधान और कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी और शाह के साथ येदियुरप्पा को बदमाश तिकड़ी बताया. उन्होंने कहा कि यह बदमाश तिकड़ी कर्नाटक में संविधान के परखच्चे उड़ाने का प्रयास कर रही है. वे किसी भी तरह से कर्नाटक के सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. इस खेल में मोदीजी और अमित शाहजी के शामिल हैं यह बात सबके सामने आ चुकी है. मोदी जी बताएं कि 200 करोड़ का यह ऑफर वह कहां से दे रहे थे. यह ब्लैक मनी है या नहीं?

यहां चर्चा कर दें कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कुमारस्वामी ने कथित ऑडियो टेप रिलीज किया था. कर्नाटक सरकार ने भाजपा पर सरकार गिराने के लिए हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel