23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pulwama CRPF Attack शहीदों पर जज साहब बोले – कई मरते हैं, किस-किस का शोक मनाऊं

बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गमगीन है. सीआरपीएफ के काफिले पर हुए इस फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे. इस आंतकी हमले की जिम्मेदारी पाक के आतंकी संगठन जैश ए मौहम्मद ने ली है. इस घटना के बाद पूरे देश में पाक विरोधी लहर […]

बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गमगीन है. सीआरपीएफ के काफिले पर हुए इस फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे. इस आंतकी हमले की जिम्मेदारी पाक के आतंकी संगठन जैश ए मौहम्मद ने ली है. इस घटना के बाद पूरे देश में पाक विरोधी लहर तेज हो गयी है.

जहां, देश भर के लोग शहीद और उनके परिजनों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. क्या शहर, क्या गांव, जगह-जगह चौक चौराहों पर लोग मोमबत्तियां जलाकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में राजस्थान में सिरोही के स्पेशल कोर्ट के जज ने इस मामले पर बेतुका बयान दिया है. सिरोही के विशेष न्यायालय के विशिष्ट न्यायाधीश राजेश नारायण शर्मा पर शहीदों पर विवादित टिप्पणी करने का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि पुलवामा अटैक के बाद सिरोही के स्पेशल कोर्ट में जिला अभिभाषक संघ की ओर से एक शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें जज साहब को बुलाया गया,तो इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे कई मरते हैं. किस-किस का शोक मनाऊं. मेरा कोई शोक नहीं हैं. मैं नहीं आऊंगा.

जज राजेश नारायण शर्मा की इस विवादित टिप्पणी के बाद चैंबर में ही संघ के पदाधिकारी बहस करने लगे और इसे शहीदों का अपमान बताते हुए नाराजगी जाहिर की. यही नहीं, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और निरीक्षण न्यायाधिपति को पत्र लिखकर के उनपर उचित कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें –

Pulwama Attack में घायल रोहतास का जवान भी शहीद, पत्नी बोलीं, मेरी तो दुनिया ही उजड़ गयी

Pulwama Attack: अनुपम खेर ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कही ये बड़ी बात

Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले को लेकर शिवसेना ने साधा मोदी पर निशाना

Pulwama Terror Attack: कश्मीर में CRPF के काफिलों की आवाजाही के लिए बदलेंगे नियम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel