23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Twitter पर बदल गयी PM की पहचान, अब ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’, अमित शाह बोले, ‘हम सब चौकीदार’

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान बदल गयी है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ बन गये हैं. जी हां, उन्होंने अपना प्रोफाइल नाम बदल दिया है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान बदल गयी है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ बन गये हैं. जी हां, उन्होंने अपना प्रोफाइल नाम बदल दिया है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपने प्रोफाइल में ‘चौकीदार’ जोड़ लिया. अमित शाह ने अपना प्रोफाइल बदलते हुए लिखा, ‘हम सब अपने राष्ट्र के चौकीदार’ हैं. हम मिलकर गंदगी मिटायेंगे और मिलकर अपने आसपास की बुराई को भी मिटाना सुनिश्चित करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Lok Sabhe Election 2019 : इंदौर में 30 साल से अजेय ‘ताई’ की चुनावी दावेदारी को दोहरी चुनौती

रैलियों में खुद को देश का चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘मैं भी चौकीदार’ विडियो जारी किया था. अब उन्होंने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है. ट्विटर पर अब उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ है. इसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ जोड़ लिया. जेपी नड्डा, रमन सिंह, पूनम महाजन भी इस मामले में पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया.

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के तहत भाजपा ने 3.45 मिनट एक वीडियो लॉन्च किया था. विडियो में ‘मैं भी चौकीदार’ प्रमुख था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तंज ‘चौकीदार चोर है’ के जवाब में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह अकेले चौकीदार नहीं हैं. जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है, वह चौकीदार है. मोदी के ट्वीट के बाद कई भाजपा नेताओं ने भी #मैंभीचौकीदार का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया. इसके बाद ‘चौकीदार फिर से’, ‘मैं भी चौकीदार’ जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड में दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : तारिक मिले लालू से, कहा, समय रहते महागठबंधन की औपचारिकता होगी पूरी, इधर, लालू यादव के वार्ड का हुआ निरीक्षण

उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ दल के ‘ मैं भी चौकीदार’ वीडियो पर कांग्रेस ने तंज कसा. शनिवार को राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके साथ लिखा था, ‘रक्षात्मक ट्वीट मिस्टर मोदी! आज आपको अपराधबोध हो रहा है.’ राहुल ने जो तस्वीर पोस्ट की, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य कई लोग हैं. इनमें नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या के साथ-साथ गौतम अडानी और अनिल अंबानी भी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel