24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर मायावती को कहा धन्यवाद,बोले- अखिलेश बिल्कुल हताश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी में हुए महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि जो दल 37-38 सीट पर लड़ रहा है, उसका नेता पीएम बनने का सपना देख रहा है. प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी भी दल को कम से […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी में हुए महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि जो दल 37-38 सीट पर लड़ रहा है, उसका नेता पीएम बनने का सपना देख रहा है. प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी भी दल को कम से कम 272 सीटों की जरूरत होती है. यह क्षमता केवल भाजपा के पास है कि वह 272 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने सीधे रूप से बसपा तंज कसते हुए कहा कि 37-38 सीट पर लड़ रहे लोग कैसे प्रधानमंत्री बनेंगे ?

योगी ने कहा कि अब समय बदल गया है. देश की जनता स्थायी सरकार चाहती है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोड़ा का नाम लेते हुए कहा कि लोगों को याद है कि 1996 में क्या हुआ था. योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि बसपा प्रमुख मायावती कहतीं हैं अगला प्रधानमंत्री यूपी से होगा, इस पर उन्होंने कहा कि वह सही बोल रहीं है.

मोदी जी यूपी से हैं. पिछली बार वो वाराणसी से सांसद चुने गये थे. इस बार भी वो वाराणसी से लड़ रहे हैं. यह अच्छी बात है कि मायावती हमलोगों को समर्थन दे रही हैं. इसके लिए उन्होंने मायावती जी को धन्यवाद भी दिया.

इसके बाद सीएम योगी ने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया और कहा कि बसपा से गठबंधन के बाद सपा और उनकी पार्टी की अजीब से हालत हो गयी है. वह हताश हो गये हैं, क्योंकि सपा ने एक बार मुलायम यादव के नेतृत्व में यूपी में 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. आज हालत यह हो गयीहै सपा कुल 37 सीटों पर ही मैदान में है. सीएम योगी ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव की हालत का अंदाजा मंचों पर मायावती की कुर्सी बड़ी होती है जबकि उनकी छोटी. मायावती से जब अखिलेश मिलने जाते हैं तो जूते घर के बाहर उतार देते हैं. इन सब बातों से वह इतने हताश हो गयेहैं कि कुछ भी अनर्गल बोलते रहते हैं.

योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके. उन्होंने लैपटॉप बाले बयान पर कहा कि हम किसी को बेवकूफ नहीं बनाते हैं. लैपटॉप के नाम पर सपा ने छल किया. समान रूप से वितरण नहीं हुआ. बेरोजगारी भत्ता खा गये. उन्होंने अपनी योजनाएं बीच में ही क्यों बंद कर दीं.योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम जो योजना लाते हैं उसे पूरा करते हैं. किसानों से कर्जमाफी का वादा पूरा किया. अवैध बुचड़खानों को बंद किया. सभी को राशन कार्ड दिया. एससी-एसटी छात्रों को छात्रवृति दी. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़ा किया. कहा कि आयोग अखिलेश यादव पर संज्ञान नहीं ले रहा जबकि वो बार-बार आचार संहिता तोड़ते नजर आयेहैं.

योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को निशाने पर लिया. कहा कि प्रियंका गांधी खुद चुनाव मैदान से हट गईं। वह गठबंधन के मंच पर दिखती हैं. गठबंधन और कांग्रेस एक है. अमेठी और रायबरेली में सपा-बसपा ने उम्मीदवार घोषित तक नहीं किया. ये वहां वोटकटवा की राजनीति करेंगे. कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी में कोई काम नहीं किया.

स्मृति इरानी जी ने पांच साल में जितनी बार अमेठी का दौरा किया उतनी बार राहुल गांधी ने 15 वर्षो में भी नहीं किया. कहा कि कांग्रेस इस बार अमेठी में हार रही है. रायबरेली में कड़ा मुकाबला है पर अंत में जीत भाजपा की ही होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel