23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगस्त-सितंबर में मॉनसून के सामान्य रहने की उम्मीद, झारखंड में 37 फीसदी और दिल्ली में 28% कम हुई बारिश

नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को अपने दूसरे पूर्वानुमान में कहा कि मॉनसून के अगस्त-सितंबर में सामान्य रहने की उम्मीद है. इस दो महीने के दौरान बारिश कुल मिलाकर देशभर में दीर्घावधि औसत की सौ प्रतिशत रहने की संभावना है. यह 8% अधिक या कम हो सकती है. अगस्त में बारिश एलपीए […]

नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को अपने दूसरे पूर्वानुमान में कहा कि मॉनसून के अगस्त-सितंबर में सामान्य रहने की उम्मीद है. इस दो महीने के दौरान बारिश कुल मिलाकर देशभर में दीर्घावधि औसत की सौ प्रतिशत रहने की संभावना है. यह 8% अधिक या कम हो सकती है.

अगस्त में बारिश एलपीए की 99% रहने की संभावना है, जिसमें 9% अधिक या कम हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई के महीने में सामान्य अनुमान के 285.3 मिलीमीटर के मुकाबले 298.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. हालांकि झारखंड, कर्नाटक के दक्षिण हिस्सों, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के रायससीमा क्षेत्र, अंडमान- निकोबार, हिमाचल, गांगेय पश्चिम बंगाल में जुलाई में सामान्य से कम बारिश हुई. बिहार, असम, तटीय महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बाढ़ आ गयी. जून में 87% बारिश दर्ज की गयी थी.

वड़ोदरा में बाढ़ जैसे हालात, 3500 को बचाया, चार की मौत

गुजरात के वड़ोदरा शहर में गुरुवार की सुबह आठ बजे से 24 घंटे के दौरान करीब 499 मिमी बारिश हुई, जिससे शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. वर्षा जनित घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है. 3500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मूसलधार बारिश से शहर के अधिकतर इलाके और सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. वड़ोदरा एयरपोर्ट को बुधवार से ही बंद कर दिया गया है.

जुलाई में सामान्य से पांच फीसदी अधिक 105%, जबकि जून में 33 फीसदी कम 87% बारिश हुई

राजस्थान के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी. 24 घंटों के दौरान मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी है.

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में बारिश के कारण एक बच्चे की मौत हो गयी है, जबकि भूस्खलन के बाद श्रीनगर-जम्मू एनएच बंद .

मुंबई में 60 साल में जुलाई में दूसरी बार सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. इस बार 1464.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

बिहार में जून-जुलाई में 520.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी है, जो सामान्य से एक फीसदी कम है.

देश में 09% कम हुई बारिश

देश में मॉनसून के दो महीने पूरे हो गये. एक जून से एक अगस्त तक देश में 418.9 मिमी बारिश हुई है, जबकि 461.3 मिमी बारिश होनी थी. देश में औसत बारिश में 09% की कमी रह गयी है. 22 राज्यों में सामान्य और 12 राज्यों में कम बारिश दर्ज की गयी है.

झारखंड में 37 फीसदी और दिल्ली में 28% कम बारिश

राज्य बारिश कम

झारखंड37%

बंगाल47%

ओड़िशा22%

हरियाणा28%

दिल्ली28%

उत्तराखंड37%

हिमाचल26%

गुजरात30%

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel