27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तूफान ‘महा’ के कारण गुजरात में आज से होगी भारी बारिश, ओड़िशा में ‘बुलबुल’ मचायेगी कोहराम

भुवनेश्वर : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक निम्न दाब क्षेत्र गंभीर रूप लेते हुए मंगलवार को बहुत ही गंभीर रूप में तब्दील हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि बुधवार को इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि यह […]

भुवनेश्वर : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक निम्न दाब क्षेत्र गंभीर रूप लेते हुए मंगलवार को बहुत ही गंभीर रूप में तब्दील हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि बुधवार को इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है.

भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि यह विक्षोभ पूर्व-मध्य और उससे लगी बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से और उत्तरी अंडमान सागर पर केंद्रित है. बिस्वास ने कहा कि यह विक्षोभ जल्द ही गहरा सकता है और फिर बुधवार को इसके एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर खाड़ी में तूफान विकसित होता है तो तटीय आंध्र प्रदेश, ओड़िशा और बंगाल में 9-12 नवंबर के बीच भीषण बारिश देखने को मिलेगी.

तूफान ‘महा’ से गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट

गांधीनगर : अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘महा’ को लेकर गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी गयी है. गुजरात के कुछ हिस्सों में 6 से 8 नवंबर तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘महा’ के कारण उत्तर कोंकण और गुजरात में आंधी के साथ तेज बारिश होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel