24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वायरस की रोकथाम : एयरपोर्ट पर यात्रियों की ‘स्‍क्रीनिंग” के लिए एयरो ब्रिज का होगा इस्‍तेमाल

नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि घातक कोरोना वायरस के मद्देनजर सात अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (दिल्‍ली, कोलकाता, मुम्‍बई, कोच्चि, बेंगलुरू, हैदराबाद तथा चेन्‍नई) में चीन, सिंगापुर, थाईलैंड तथा हांगकांग से आने वाले यात्रियों की ‘स्‍क्रीनिंग’ के लिए समर्पित द्वारों पर निर्धारित एयरो ब्रिज का इस्‍तेमाल किया जायेगा, ताकि प्रभावी रूप से […]

नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि घातक कोरोना वायरस के मद्देनजर सात अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (दिल्‍ली, कोलकाता, मुम्‍बई, कोच्चि, बेंगलुरू, हैदराबाद तथा चेन्‍नई) में चीन, सिंगापुर, थाईलैंड तथा हांगकांग से आने वाले यात्रियों की ‘स्‍क्रीनिंग’ के लिए समर्पित द्वारों पर निर्धारित एयरो ब्रिज का इस्‍तेमाल किया जायेगा, ताकि प्रभावी रूप से रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके.

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव प्रीति सूदन ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से राज्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की. भारत में कोरोना वायरस के तीन मामले केरल से आए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव ने बताया कि सभी 21 हवाई अड्डों, अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों तथा सीमा क्रॉसिंग पर यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक 81 हवाई अड्डों पर 777 विमानों तथा 89,500 यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गयी है.

सूदन ने बताया कि 454 नमूनों की जांच की गयी है, जिसमें 451 नमूने नकारात्मक पाये गये हैं. तीन नमूने सकारात्मक पाये गये हैं. इसके अलावा, 3935 यात्री 29 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में सामुदायिक निगरानी में हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों और शिपिंग, विदेश, नागर विमानन, पर्यटन तथा गृह मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने शिरकत की.

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव ने बताया कि केन्‍द्रीय स्‍तर पर संबंधित मंत्रालयों के सहयोग से एहतियात के अनेक कदम उठाये गये हैं. उन्‍होंने बताया कि रोजाना स्थिति की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय, केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री तथा कैबिनेट सचिव द्वारा की जा रही है.

उन्होंने कहा कि ताजा स्थिति, तैयारी की स्थिति और उठाये गये कदमों की जानकारी से संबंधित निगरानी की जा रही है. उन्‍होंने पूरे विश्‍व में कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर नये वीजा प्रतिबंधों और परामर्शों को दोहराया. उन्‍होंने इस बारे में राज्‍यों से जागरूकता अभियान चलाने को कहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel