24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या में राम मंदिर पुनर्निर्माण करें मोदी:सुब्रमण्यम स्वामी

नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वर्ष 2016 तक अयोध्या में राम मंदिर का पुनर्निर्माण करने की दिशा में पहल करके मतदाताओं से की गयी पार्टी की प्रतिबद्धतता को पूरा करें. स्वामी ने इस सिलसिले में मोदी को लिखे पत्र में सुझाव दिया है कि […]

नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वर्ष 2016 तक अयोध्या में राम मंदिर का पुनर्निर्माण करने की दिशा में पहल करके मतदाताओं से की गयी पार्टी की प्रतिबद्धतता को पूरा करें.

स्वामी ने इस सिलसिले में मोदी को लिखे पत्र में सुझाव दिया है कि इसके लिए वह एसएच कपाडि़या जैसे पूर्व प्रधान न्यायाधीश को प्रबंधक के रूप में नियुक्त कर सकते हैं, जो जनरल वीके सिंह जैसे नामित मंत्री के साथ ताल-मेल बना कर काम को आगे बढ़ाएं.

भाजपा नेता ने कहा, नामित मंत्री बाबरी मसजिद के वंशानुगत पर्यवेक्षक को नोटिस जारी करके उनसे राम जन्मभूमि पर दावे को औपचारिक रूप से वापस लेने को कह सकते हैं. इसके बदले उन्हें मसजिद निर्माण के लिए सार्वजनिक खर्च पर सरयू नदी के उस पार वैकल्पिक जगह की पेशकश की जा सकती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी ने यह सुझाव भी दिया कि इस प्रस्ताव पर सहमति बनाने के लिए इसलामी विद्वानों की बैठक बुलायी जा सकती है, जिसमें विदेश के भी मुसलिम विद्वान शामिल हों.

उन्होंने कहा, अगर इससे बात नहीं बनती है, तो सरकार को चाहिए कि वह इस संबंध में संसद में एक समर्थकारी विधेयक लाकर उसे पारित कराये. स्वामी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर राम मंदिर पुनर्निर्माण समिति का गठन किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel