23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

200 आतंकी सीमा में घुसपैठ को तैयार

श्रीनगर : हाल में आयी बाढ के बाद कश्मीर घाटी में आतंकियों की घुसपैठ के कई प्रयास सुरक्षा बलों द्वारा विफल किए जाने के बावजूद भारी हथियारों से लैस लगभग 200 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए नियंत्रण रेखा के पार इंतजार कर रहे हैं. श्रीनगर के 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल […]

श्रीनगर : हाल में आयी बाढ के बाद कश्मीर घाटी में आतंकियों की घुसपैठ के कई प्रयास सुरक्षा बलों द्वारा विफल किए जाने के बावजूद भारी हथियारों से लैस लगभग 200 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए नियंत्रण रेखा के पार इंतजार कर रहे हैं. श्रीनगर के 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने बताया, ‘नियंत्रण रेखा के पार भारी हथियारों से लैस लगभग 200 आतंकी कश्मीर घाटी में दाखिल होने का इंतजार कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि सीमा पार के घुसपैठियों ने कश्मीर घाटी में हाल ही में आयी बाढ का फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन सेना ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि पूरी घाटी में लगभग 200 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं और सेना का सुरक्षा तंत्र उन्हें ‘निष्क्रिय’ करने के लिए मुस्तैद है. उन्होंने कहा, ‘हालांकि हाल की बाढ में 50 प्रतिशत से ज्यादा छावनी क्षेत्र के डूब जाने के कारण हमें भी भारी नुकसान हुआ है लेकिन हमने कभी भी सुरक्षा तंत्र को कमजोर नहीं होने दिया.’

साहा ने कहा कि यह ‘मजबूत’ आतंकवाद-निरोधी और उग्रवाद निरोधी तंत्र की मुस्तैदी का ही नतीजा है कि खतरनाक विदेशी आतंकी उमर भट हाल ही में कुपवाडा जिले के राजवर वन्य क्षेत्र में मारा गया. लेफ्टिनेंट जनरल साहा ने कहा कि पिछले दस दिनों में सीमा पार से घुसपैठ के कई प्रयास किए गए लेकिन सेना ने इन प्रयासों को विफल कर दिया और पांच घुसपैठियों को मार गिराया गया.

लेफ्टिनेंट जनरल साहा ने कहा, ‘पिछले दस दिनों में केरन सेक्टर में तीन और माछिल सेक्टर में दो घुसपैठिए मारे गए.’ जम्मू-कश्मीर में अब तक की सबसे भीषण बाढ आयी है, जिसने कई इलाकों को तहस-नहस कर दिया है. इस बाढ में 280 लोगों की मौत हुयी है. साहा ने ‘असामाजिक तत्वों’ के उन आरोपों को ‘आधारहीन’ बताया, जिनके अनुसार, बाढ से प्रभावित श्रीनगर शहर में सेना द्वारा चलाए गए बचाव अभियानों के दौरान अतिविशिष्ट व्यक्तियों और बाहरी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गयी.

ऐसे आरोपों को खारिज करते हुए साहा ने कहा, ‘ऐसा कोई तरीका नहीं था, जिससे हम बाहरी और स्थानीय व्यक्ति में फर्क कर सकते. हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बचाने की थी. साहा ने कहा, ‘हमें पहले उन लोगों को बचाना था, जो सुदूर जगहों पर फंसे थे. हमने लोगों को निकालने के लिए एक तार्किक क्रम अपनाया था और पहले उन लोगों की मदद की, जिन्हें ज्यादा खतरा था.’

उन्होंने कहा कि राहत और बचाव अभियानों में जुटे सैनिकों पर पत्थर फेंकने वालों में वे लोग शामिल थे, जो अप्रभावित इलाकों से यहां परेशानी पैदा करने आए थे. उन्होंने कहा, ‘बाढ में फंसे लोग चाहते थे कि उन्हें बचाया जाए और हमने उन्हें बचाया. जो लोग राहत अभियानों में लगे सेना के जवानों पर पत्थर फेंक रहे थे, वे नुकसान पहुंचाने के लिए आए थे. ये लोग ऐसे इलाकों से आए थे, जो बाढ के चलते बेहद कम प्रभावित हुए थे.’

लेफ्टिनेंट जनरल साहा ने कहा कि हाल की बाढ की वजह से युद्धक सामग्री के भंडार प्रभावित नहीं हुए हैं लेकिन ‘कुछ स्थानांतरण करना पडा.’ उन्होंने कहा, बाढ में हमारी कुछ इकाइयों को कुछ नुकसान हुआ लेकिन हथियार और युद्धक सामग्री सुरक्षित है. असैन्य क्षेत्रों में आपात राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए, एक अस्थायी हैलीपैड छावनी इलाके के भीतर संचालित किया गया क्योंकि छावनी के भीतर बाढ के पानी ने दो मुख्य हैलीपैडों को निष्क्रिय कर दिया था.

उन्होंने कहा, ‘हमारे मुख्य हैलीपैड डूब गए थे और आपात राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए हमें एक अस्थायी हैलीपैड संचालित करना पडा. इसके कुछ घंटों के भीतर ही राहत और बचाव कार्य यहां से शुरु किया गया.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel