नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार शीतकालीन सत्र से पहले कर सकते हैं. सत्र दिसंबर में शुरू होगा. इस विस्तार में झारखंड से हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा और बिहार के आरा से सांसद व पूर्व गृह सचिव आरके सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है.
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, पार्टी के कई सांसदों से नीतिगत मामलों पर राय ली जाती है मगर अब शायद वक्त आ गया है कि हम मंत्रिमंडल विस्तार कर मंत्रियों के बेहतर इस्तेमाल के बारे में सोचें. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ और नये चेहरों को भी मौका मिल सकता है.