23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरी रात पाक की ओर से हुई फायरिंग,एक की मौत,19 घायल

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग जारी है जिसके कारण सीमा से सटे गांवों से लोगों पलायन कर रहे हैं. सांबा और हीरानगर से लोगों को हटाने का काम जारी है. कल रात से फायरिंग जारी है जिसमें दो बीएसएफ जवान सहित 19 लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी […]

2014 10$Largeimg108 Oct 2014 110844707Gallery
पूरी रात पाक की ओर से हुई फायरिंग,एक की मौत,19 घायल 10
2014 10$Largeimg108 Oct 2014 110847470Gallery
पूरी रात पाक की ओर से हुई फायरिंग,एक की मौत,19 घायल 11
2014 10$Largeimg108 Oct 2014 110901507Gallery
पूरी रात पाक की ओर से हुई फायरिंग,एक की मौत,19 घायल 12
2014 10$Largeimg108 Oct 2014 110843770Gallery
पूरी रात पाक की ओर से हुई फायरिंग,एक की मौत,19 घायल 13
2014 10$Largeimg108 Oct 2014 110845933Gallery
पूरी रात पाक की ओर से हुई फायरिंग,एक की मौत,19 घायल 14
2014 10$Largeimg108 Oct 2014 110848927Gallery
पूरी रात पाक की ओर से हुई फायरिंग,एक की मौत,19 घायल 15
2014 10$Largeimg108 Oct 2014 110855823Gallery
पूरी रात पाक की ओर से हुई फायरिंग,एक की मौत,19 घायल 16
2014 10$Largeimg108 Oct 2014 110910027Gallery
पूरी रात पाक की ओर से हुई फायरिंग,एक की मौत,19 घायल 17

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग जारी है जिसके कारण सीमा से सटे गांवों से लोगों पलायन कर रहे हैं. सांबा और हीरानगर से लोगों को हटाने का काम जारी है. कल रात से फायरिंग जारी है जिसमें दो बीएसएफ जवान सहित 19 लोगों के घायल होने की खबर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाक कि ओर से अखनूर कटूआ सेक्टर आरएस पुरा सहित 60 भारतीय चौकियों को नि शाना बनाया गया.पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में कम से कम 15 सैनिकों के मारे जाने की खबर है.

वहीं दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव से अमेरिका चिंतित है. अमेरिका ने कहा है कि दोनों देश आपस में बातचीत कर समस्या का सामाधान निकालें.

इससे पहले कल पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारत की 40 चौकियों को निशाना बनाया. वहीं आसपास के 25 इलाकों पर भारी मोर्टार से हमले किये. इस घटना में नौ लोग घायल हो हुए. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक कुल मिलाकर पाकिस्तान के जवानों ने चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. दो दिन पहले ही पांच ग्रामीण मारे गये थे. इधर, नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच जम्मू और अन्य इलाकों में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हुए.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ में बनवाट और हमीरपुर में शाम चार के आसपास छोटे हथियारों और मोर्टारों से हमले किये गये. भारतीय जवानों ने प्रभावी जवाब दिया.

उलटा चोर कोतवाल को डांटे
पाकिस्‍तान ने एक बार फिर से उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है. भारतीय सीमा पर खुद लगातार संघर्षविराम का उल्‍लंघन कर रहा है और उलटा भारत पर आरोप लगा रहा है कि सीमा पर अमन चैन तोड़ने में भारतीय सैनिकों का हाथ है.

नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम तेज होने के बीच पाकिस्तान ने आज भारत पर आरोप लगाया कि वह सीमा पर अमन चैन बनाये रखने के प्रयासों को बेकार कर रहा है तथा उसे अपने बलों को रोकना चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के हालात पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा, भारत सरकार पाकिस्तान द्वारा कूटनीतिक स्तर पर पुरजोर विरोध दर्ज कराने के बावजूद अपने बलों को रोक नहीं पाई है.

उन्होंने एक बयान में कहा, हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि संघर्ष विराम और गोलाबारी तत्काल रोकी जाए तथा हमें अमन-चैन बनाने में मदद करें. अजीज ने दावा किया कि पाकिस्तान सरकार अत्यंत संयम बरत रही है और जिम्मेदाराना बरताव कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel