नागपुर: राज्य की राजनीति में लौटने की बात को सिरे से खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के कल होने वाले चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिलेगी.
मतदान की पूर्व संध्या पर गडकरी ने यहां से कहा, ‘‘ भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल सकता है और सीटों की बात करें तो पार्टी को 150 से 160 सीटें मिल सकती हैं. विदर्भ क्षेत्र में 40 से 45 सीटें मिल सकती हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री पद की दौड में हैं, केंद्रीय सडक परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री ने कहा कि इस पद के लिए पार्टी में सक्षम नेताओं की कोई कमी नहीं है.