24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरुणाचल और जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न अंग : सुषमा

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न और अहस्तांतरणीय अंग हैं. यह बात उच्च स्तर सहित चीन को स्पष्ट रूप से बता दी गयी है. कांग्रेस सांसद मुल्लापल्ली रामचंद्रन को लिखे एक पत्र में सुषमा स्वराज ने चीन द्वारा अपनी सेना को एक विवादित […]

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न और अहस्तांतरणीय अंग हैं. यह बात उच्च स्तर सहित चीन को स्पष्ट रूप से बता दी गयी है. कांग्रेस सांसद मुल्लापल्ली रामचंद्रन को लिखे एक पत्र में सुषमा स्वराज ने चीन द्वारा अपनी सेना को एक विवादित नक्शे का वितरण किये जाने पर उनकी चिंता से सहमति जतायी है.

सुषमा ने रामचंद्रन को लिखे पत्र में कहा, चीन और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विवाद उठाता है. पूर्वी हिस्से में चीन अरुणाचल में भारतीय भू-भाग के करीब 90,000 वर्ग किमी हिस्से पर दावा करता है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चीन ने 38,000 वर्ग किमी भारतीय भूभाग पर कब्जा कर रखा है. चीन और पाक के दो मार्च, 1963 के तथाकथित सीमा करार के तहत पाकिस्तान ने पीओके में भारतीय भूभाग का 5,180 वर्ग किमी हिस्सा चीन को सौंप दिया.

* सीमा तंत्र पर भारत-चीन की बैठक आज
नयी दिल्ली में गुरुवार को होनेवाली सीमा तंत्र पर भारत-चीन वार्ता के दौरान चीनी सेना की घुसपैठ का मुद्दा छाये रहने की उम्मीद है. अफसरों ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में शांति-स्थिरता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने को लेकर विचार विमर्श एवं समन्वय के लिए सीमा मामलों के कार्यकारी तंत्र की बैठक होगी.
पिछले महीने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई वार्ता पर भी देमचोक और चुमार में चीनी घुसपैठ की छाया पड़ी थी, जब मोदी ने सीमा पर बार-बार हो रही इन घटनाओं पर गंभीर चिंता जतायी थी तथा सीमा के सवाल का शीघ्र समाधान करने की अपील की थी. उधर, बीजिंग में अधिकारियों ने बताया कि बैठक में सीमा पर गश्त और प्रबंधन से जुड़े पारस्परिक हितों के कई मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा.
* सीमा पर पाक में बनी सुरंग मिली
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास सुजियान सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास से पाक में बनी क्लेमोर बारूदी सुरंग, चाकू, शॉल, ट्रैक सूट व टोपियां बरामद हुई हैं. इसमें 800 छर्रे हैं, जिनका मारक दायरा 50 मीटर जबकि खतरे का क्षेत्र करीब 200 मीटर है. इससे पहले, एलओसी पर मोर्टार और गोलियां दागते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया. सुजैन सेक्टर,केरनी एवं शाहपुर बेल्ट के अग्रिम इलाकों को भी निशाना बनाया.
बीएसएफ ने इसका करारा जवाब दिया. इस बीच, कश्मीर में कठुआ से 10 हजार लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. इधर, चीन ने कहा है कि भारत-पाक संयम बरतें और गोलीबारी रोकें. इधर, पाक ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सैन्य निरीक्षकों के दल ने सियालकोट के निकट अंतरराष्ट्रीय सीमा के चरवाह, चपरार व पुखियान सेक्टरों में इलाकों का दौरा किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel