24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NSG का दावा, लश्‍कर और अलकायदा भारत पर हमले की फिराक में

नयी दिल्ली : आतंकी भारत पर हमले के फिराक में हैं. इसकी जानकारी एनएसजी के डीजी जे एन चौधरी ने दी है. श्री चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से आइएस और लश्‍कर मिलकर भारत पर हमला करने का प्लान बना रहे हैं. आतंकी संगठन एक साथ मिलकर भारत […]

नयी दिल्ली : आतंकी भारत पर हमले के फिराक में हैं. इसकी जानकारी एनएसजी के डीजी जे एन चौधरी ने दी है. श्री चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से आइएस और लश्‍कर मिलकर भारत पर हमला करने का प्लान बना रहे हैं.

आतंकी संगठन एक साथ मिलकर भारत पर हमला करने के फिराक में हैं. इसके लिए आइएस और लश्‍कर को अलकायदा का भी साथ मिल सकता है. आतंकी बड़े शहरों में फिदाइन हमला कर सकते हैं.

चौधरी ने कहा है कि खतरनाक आतंकवादी संगठन अलकायदा देश में स्थानीय गुटों के साथ मिलकर हमले को अंजाम दे सकते हैं. आतंकी भारत में पर्यटन स्थल को निशाना बना सकते हैं. अलकायदा के आतंकी भारत में फिदायीन हमले की कोशिश कर सकते हैं.

चौधरी ने कहा कि अलकायदा के आतंकवादियों ने तकरीबन साल पहले गोवा, बेंगलूरू और अमृतसर में रेकी की थी इसलिए उनके हमले की आशंका कोई नई नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ कई शहरों में आतंकवादी हमले होने के हालात उनका मुकाबला करने की तैयारी कर ली है.

गौरतलब है कि आतंकियों ने इससे पहले भारत में कई धमाकों को अंजाम दिया है. जिसमें 26/11 और संसद पर हमला प्रमुख है. इन घटनाओं के बाद भारत सतर्क हो गया है. हाल ही में नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से मिलकर बढ़ रहे आतंकी घटनाओं के प्रति चिंता जाहिर की थी.

मोदी ने संयुक्त राष्‍ट्र में आतंकी घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए एक ऐसा संगठन बनाने की अपील की थी जो इसपर अंकुश लगा सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel