नयी दिल्ली : कालाधन मामले पर अब नरेंद्र मोदी सरकार पर चौतरफ हमला किया जाने लगा है. कांग्रेस ने तो इस मामले में केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इधर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने केंद सरकार के रवैये पर सवाल उठाया है.
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कल सुप्रीम कोर्ट में दिये गये बयान पर असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को नामों को खुलासा करना चाहिए था. इधर इस मामले को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने मोदी का पत्र लिखते हुए कहा है कि इसे मेरा डाइंग डिक्लेरेशन मानें.