Nuclear weapon: साल 2024 की शुरुआत से ही परमाणु संपन्न देशों ने अपने परमाणु हथियारों को और भी ज्यादा उन्नत बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया है. इन देशों ने न केवल पुराने हथियारों को अपग्रेड किया है, बल्कि नई और अधिक घातक परमाणु तकनीकों को भी अपने सैन्य ताकत में शामिल किया है. दुनिया में 9 ऐसे देश हैं जो परमाणु संपन्न हैं, इनमें अमेरिका, उत्तर कोरिया, इजरायल, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, चीन, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं.
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की 2025 की रिर्पोट के अनुसार साल की शुरुआत में दुनियाभर में करीब 12,241 परमाणु हथियार मौजूद थे. इनमें से लगभग 9,614 हथियार ऐसे हैं जो सैन्य इस्तेमाल के लिए तैयार हालत में रखे गए हैं. इन हथियारों में से 3,912 मिसाइलों और विमानों पर पहले से तैनात हैं, जबकि बाकी हथियार केंद्रीय गोदामों में सुरक्षित रखे गए हैं. लगभग 2,100 हथियार ऐसे हैं जिन्हें बैलिस्टिक मिसाइलों पर बहुत उच्च सतर्कता की स्थिति में रखा गया है. इनमें से अधिकतर रूस और अमेरिका के पास हैं.
अमेरिका और रूस के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार
SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पास करीब 5,177 परमाणु हथियार हैं, जबकि रूस के पास 5,459 परमाणु हथियार हैं. साल 2010 में अमेरिका और रूस के बीच ‘न्यू स्टार्ट’ समझौता हुआ था, जो कि परमाणु हथियारों की सीमाएं तय करता है, यह 2026 में खत्म हो जाएगा. यदि इसे फिर से नहीं बढ़ाया गया, तो दोनों देश मिसाइलों पर और ज्यादा हथियार तैनात कर सकते हैं.
चीन के पास है कितना परमाणु हथियार
चीन परमाणु हथियारों की दौड़ में बड़ी तेजी से आगे आ रहा है. SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक, उसके पास अब कम से कम 600 परमाणु हथियार हैं. 2023 से वह हर साल औसतन 100 नए हथियार जोड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक जनवरी 2025 तक, उसने 350 से ज्यादा ICBM साइलो (लॉन्चिंग ढांचे) तैयार कर लिए हैं. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो उसके पास अमेरिका और रूस जैसी इंटरकॉन्टिनेंटल ताकत हो सकती है.
भारत के पास है इतने परमाणु हथिायर
2024 में भारत के परमाणु हथियारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. भारत के पास कुल 180 परमाणु हथियार हैं. इसके अलावा कुछ नई मिसाइलें विकसित की गई हैं, जिनमें से कुछ “कैनिस्टराइज्ड” तकनीक से लैस हैं. मतलब इन्हें शांतिकाल में भी तैनात रखा जा सकता है. इनमें से कुछ मिसाइलें एक साथ कई परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम हैं.
पाकिस्तान की स्थिति
पाकिस्तान डिलीवरी सिस्टम और हथियारों का भंडार मजबूत कर रहा है. 2025 की शुरुआत में पाकिस्तान के पास कुल 170 परमाणु हथियार थे.
- ब्रिटेन ने 2024 में तो परमाणु हथियार नहीं बढ़ाए, लेकिन भविष्य के लिए चार नई पनडुब्बियों के निर्माण का वादा किया है.
- फ्रांस अपने पुराने सिस्टम को उन्नत करने और नई क्रूज मिसाइलें बनाने में जुटा है.
- उत्तर कोरिया के पास अब लगभग 50–58 हथियार हैं और वह 40 और बना सकता है. उसने 2024 में ‘टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन्स’ बनाने का दावा भी किया.