नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्टरीज ने सरकार के साथ अपने केजी-डी6 क्षेत्र की लागत वसूली विवाद में ब्रिटेन के पूर्व जज सर बर्नार्ड रिक्स का नाम पंच के रुप में दिया है. रिक्स की नियुक्ति देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस पी भडूचा के स्थान पर की गई है, जिन्होंने पिछले हफ्ते इस जिम्मेदारी से अपने को अलग कर लिया था.
मामले से जुडे सूत्रों ने कहा कि रिलायंस इंडस्टरीज ने रिक्स का नाम पंच के रुप में दिया है, जो हाल में वहां की अपीलीय अदालत के लार्ड जस्टिस के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनके पास वाणिज्यिक व अपीलीय अदालत का 20 साल का अनुभव है.