Cabinet Decisions: बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए गए. सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24,000 करोड़ रुपये खर्च के साथ पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इसमें 36 योजनाओं को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने एनएलसीआईएल को ग्रीन एनर्जी में निवेश के लिए 7,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इसके अलावा शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन के बाद भारत ने अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है.
कैबिनेट के अहम फैसले
कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा “आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईएसएस (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी पर एक प्रस्ताव पारित किया है. यह पूरे देश के लिए गौरव, गौरव और खुशी का अवसर है. आज मंत्रिमंडल, देश के साथ, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को पृथ्वी पर उनकी सफल वापसी पर बधाई देता है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों का ऐतिहासिक मिशन पूरा किया है. यह भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक नया अध्याय है. यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम के भविष्य की एक सुनहरी झलक देता है. मंत्रिमंडल इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इसरो के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की पूरी टीम को बधाई देता है.”
एनआईआरएल में 7000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी
सरकार ने बुधवार को एनएलसी इंडिया को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एनआईआरएल में 7,000 करोड़ रुपये के निवेश की अनुमति दे दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह फैसला किया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया “आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों पर लागू मौजूदा निवेश दिशानिर्देशों से एनएलसी इंडिया लिमिटेड को विशेष छूट देने को मंजूरी दे दी है.” इस रणनीतिक फैसले से एनएलसीआईएल अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकेगी.