23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trump Tariff: 25 फीसदी टैरिफ का भारत पर नहीं पड़ेगा खास असर! कई भारतीय उत्पादों पर पहले से है शुल्क छूट- सूत्र

Trump Tariff: अमेरिका की ओर से भारतीय उत्पादों पर लगाए गए 25 फीसदी शुल्क का भारत पर खास असर नहीं पड़ेगा. इसका सबसे बड़ा कारण है कि अधिकांश भारतीय वस्तुएं पहले से ही अमेरिकी शुल्क छूट की श्रेणी में आती हैं. सूत्रों का दावा है "भारत से अमेरिका को होने वाले आधे से अधिक एक्सपोर्ट पर टैरिफ में इजाफे का प्रभाव नहीं पड़ेगा. उनका कहना है कि अमेरिकी की नई शुल्क नीति से करीब 40 अरब डॉलर के निर्यात पर ही असर पड़ सकता है.

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले का भारत पर कोई खास असर नहीं होगा. क्योंकि अधिकांश भारतीय वस्तुएं पहले से ही अमेरिकी शुल्क छूट की श्रेणी में आती हैं. सरकार से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को यह अनुमान जाहिर किया है. वहीं भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी व्यापार समझौते में कृषि, डेयरी और आनुवंशिक रूप से संवर्धित खाद्य उत्पादों पर कोई शुल्क रियायत नहीं देगा. सूत्रों के मुताबिक भारत के कुल निर्यात का बड़ा हिस्सा पहले ही अमेरिकी सरकार की तरफ से ‘सेक्शन 232’ के तहत दी जाने वाली छूट के दायरे में आता है. ऐसे में उन उत्पादों पर बढ़ा हुआ शुल्क लागू नहीं होगा.

40 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है असर

सूत्रों का दावा है “भारत से अमेरिका को होने वाले आधे से अधिक एक्सपोर्ट पर टैरिफ में इजाफे का प्रभाव नहीं पड़ेगा. सूत्रों का यह भी दावा है कि अमेरिकी की नई शुल्क नीति से करीब 40 अरब डॉलर के निर्यात पर ही असर पड़ सकता है. आंकड़ों को देखे तो वित्त वर्ष 2024-25 में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral Trade) 131.8 अरब डॉलर का रहा था. इसमें भारत से 86.5 अरब डॉलर का निर्यात और अमेरिका से 45.3 अरब डॉलर का आयात शामिल था.

अमेरिकी डेयरी प्रोडक्ट पर छूट नहीं

सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के डेयरी उद्योग में पशु चारे का इस्तेमाल होने की वजह से भारत के लिए उन पर शुल्क सब्सिडी दे पाना संभव नहीं होगा. सूत्र ने दावा किया “डेयरी क्षेत्र में धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं. ऐसी स्थिति में अमेरिकी डेयरी उत्पाद स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे.” उन्होंने कहा कि भारत ने अब तक किसी भी व्यापार समझौते में डेयरी उत्पादों पर शुल्क छूट नहीं दी है. इन संवेदनशील क्षेत्रों पर कोई समझौता नहीं होगा.

द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जारी है बातचीत

भारत और अमेरिका के बीच मार्च महीने से ही द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है. अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है और छठा दौर 25 अगस्त से शुरू होने वाला है. हालांकि दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के पहले अंतरिम समझौता करने की कोशिश में थे लेकिन कुछ मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. इस बीच अमेरिका ने 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा कर दी.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel