23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओबामा के भारत दौरे के दौरान आतंकी यमुना एक्सप्रेस वे पर कर सकते हैं हमला

नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान आतंकी भारत पर हमला कर सकते हैं. टीवी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने आगाह किया है कि आतंकी यमुना एक्सप्रेस वे पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. यह हमला आतंकी हाफिज सईद करवा सकता है. आपको बता […]

नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान आतंकी भारत पर हमला कर सकते हैं. टीवी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने आगाह किया है कि आतंकी यमुना एक्सप्रेस वे पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. यह हमला आतंकी हाफिज सईद करवा सकता है.

आपको बता दें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भारत में अतिथि के रूप में आ रहे हैं. वे 27 जनवरी को आगरा जायेंगे जहां वे ताज महल का दीदार करेंगे. उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्‍ता इंतजाम किये जा रहे हैं. उनकी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. लेकिन, मेजबान के इंतजाम के अलावा मेहमान की तरफ से सुरक्षा तैयारियां की जा रही हैं.

इस कड़ी में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट एयरफोर्स वन की टीम दिल्ली पहुंची है. दिल्ली में ओबामा के ठहरने और सभी कार्यक्रमों के बार में सिक्यूरिटी इसी टीम की देखरेख में हो रही है. टीम मौर्या शेरेटन के तीन फ्लोर पूरी तरह अपने कब्जे में ले चुकीहै. बीच वाले फ्लोर में राष्ट्रपति ओबामा ठहरेंगे.

भारतीय अफसर इन एजेंटों के निर्देश को सिर्फ फॉलो कर रहे हैं. खबर तो यह भी है कि गणतंत्र दिवस पर समारोह में जाने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भारतीय राष्ट्रपति की गाड़ी में बैठाने को भी तैयार नहीं है.

उल्लेखनीय है कि सेना की ओर से कल एक प्रेस कॉफ्रेंस करके आतंकी हमले की आशंका जताई गई है. सेना ने कहा है कि करीब 200 आतंकी भारत में घुसपैठ कर सकते हैं जो यहां स्कूलों और पब्लिक प्लेस को निशाना बना सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel