24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली का महाभारत :केजरीवाल के साथ पब्लिक डिबेट के लिए बेदी का इनकार, माकन तैयार

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भाजपा के सीएम उम्मीदवार किरण बेदी को बधाई दी साथ ही उन्हें सार्वजनिक बहस की चुनौती दी है. वहीं किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल के सार्वजनिक बहस के न्योते को ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल से विधानसभा […]

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भाजपा के सीएम उम्मीदवार किरण बेदी को बधाई दी साथ ही उन्हें सार्वजनिक बहस की चुनौती दी है. वहीं किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल के सार्वजनिक बहस के न्योते को ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल से विधानसभा में बहस करेंगी, क्योंकि वह उनके बहस करने के तरीके से वाकिफ हैं.केजरीवाल ने 2013 के विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी बहस की चुनौती दी थी, हालांकि उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.
वहीं कांग्रेस नेता और दिल्ली में कांग्रेस प्रचार समिति के प्रमुख अजय माकन ने केजरीवाल के बहस की चुनौती को स्वीकार कर लिया है. माकन ने कहा कि मैं केजरीवाल के साथ डिबेट को तैयार हूं ताकि दिल्ली के लोग सही आकलन कर सके.

केजरीवाल के न्योते का जवाब देते हुए बेदी ने कहा कि मुझे उनकी चुनौती मंजूर है. वह जीत कर आएंगे तो हम विधानसभा बहस करेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद सिर्फ सड़क पर बहस में विश्वास करते हैं, मैं डिलिवरी (काम करने) में विश्वास करती हूं. मैं जानती हूं कि वह कैसी डिबेट करते हैं. आप उन्हें नहीं जानते. इसलिए यह डिलीवर करने का वक्त है, बहस में पड़ने का नहीं. बहस करने का तो बहुत समय मिलेगा.
मंगलवार को सुबह केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, किरण जी, मैं आपको ट्विटर पर फॉलो करता था, लेकिन अब आपने मुझे ब्लॉक कर दिया है. कृपा करके मुझे अनब्लॉक कर दें. उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होने पर आपको बधाई. मैं आपको सार्वजनिक बहस के लिए न्योता देता हूं, जिसे कोई तटस्थ व्यक्ति होस्ट करे और सभी जगह इसका प्रसारण हो.
उन्होंने कहा कि जनता बेदी को तभी एक्शन मोड में देखेगी जब वह भाजपा के अंदर सफाई अभियान चला सकें। अभी तो वैसा ही है, जैसे पहले कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का चेहरा आगे करके देश को लूटा. भाजपा किरण बेदी के सहारे वही काम करेगी.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव रिश्वतखोरी के पैसों से नहीं, बल्कि ईमानदारी से जुटाई गई रकम से लड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए विस्तृत ब्लू प्रिंट तैयार किया है. केजरीवाल ने पार्टी के भीतर मतभेदों को लेकर उठ रहे सवालों को सिरे से खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा कि यह मीडिया का प्रचार है. दो दिन कोई साथ नहीं दिखाई देता तो उसे नाराज बताया जाता है.केजरीवाल ने इसका उदाहरण दिया कि मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं दिखती, बच्चे साथ नहीं होते लेकिन हम सब आपस में बहुत प्यार करते हैं. इसी तरह हमारी पार्टी के भीतर भी सबकुछ ठीक है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel