24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुमार विश्वास ने कहा, .. तो मैं भाजपा के प्रचार के लिए तैयार

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी 17 दिनबाकीहै. चुनाव के दिन जैसे – जैसे नजदीक आ रहे हैं. दिल्ली के सर्द मौसम में राजनीति की तपिश बढ़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और जाने माने कवि कुमार विश्वास ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी 17 दिनबाकीहै. चुनाव के दिन जैसे – जैसे नजदीक आ रहे हैं. दिल्ली के सर्द मौसम में राजनीति की तपिश बढ़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और जाने माने कवि कुमार विश्वास ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर जमकर हमला बोला है.उन्होंने किरण बेदी के लिए चुनाव प्रचार के लिए कुछ शर्ते भी रख दी और कहा कि अगर वे अपनी पार्टी की सरकार से उनकी ये मांगें पूरी करवा लेंगी तो वे उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

उन्होंने किरण को अवसरवादी बताते हुए उनके सामने कुछ सवाल खड़े किया. कुमार ने कहा उन्होंने ( किरण) मुझे टि्वटर पर ब्लॉक कर रखा है. बहस के लिए सामने आने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में मैं मीडिया के जरिये उनसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं. जिस रामलीला मैदान में उन्होंने जनता के सामने किसी भी ऐसी पार्टी को वोट देने से लोगों कोमनाकिया था जो आरटीआई के तहत नहीं आती. यही से उन्होंने सीबीआई के स्वतंत्रता की बात की थी.

उन्होंने सवाल उठाया किजिस पार्टी की उम्मीदवार के रूप में वह कृष्णा नगर से खड़ी हो गयी हैं उनकी पार्टी ने उनकी इस पुरानी मांगों पर गौर किया है क्या.कुमार विश्वास ने किरण बेदी के प्रचार के लिए जो शर्ते रखी हैं, उसमें उन्होंने कहा है किअगर किरण भाजपा का 80 प्रतिशत चंदा जिसकी जानकारी आरटीआई के तहत देने से इनकार कर दी गयी उसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा दें, सीबीआई को भाजपा के चुंगल से आजाद करा दें और भाजपा केजिनमंत्रियों पर महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं उन्हें जेल भेजवा दें तो मैं उनके पक्ष में प्रचार करने को तैयार हूं.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और आप के संरक्षक शांति भूषण द्वारा उठाये गये सवाल पर कुमार ने कहा, हमारी पार्टी में हर किसी की राय महत्वपूर्ण होती हैं और अगर यह राय हमारे इतने वरीष्ठ सहयोगी की है तो उसका बेहद महत्व है. उनकी टिप्पणी से आप को फायदा भी होगा. इस तरह के आरोप चुनाव के दौरान लगते हैं और बयान भी आते हैं. दिल्ली के लोगों को इससे कोई फायदा नहीं है. जनता यह देखती है कि कौन उसके फायदे के लिए काम करने वाला है.
कुमार ने कहा किरण को आगे लाने के पीछे कारण है.भाजपा के पास एक चेहरा नहीं है, जिसे दिल्ली की जनता के बीच लाया जा सके. आप पार्टी में जितने लोग हैं या अन्ना आंदोलन में जिन्होंने भूमिका निभायी उनकी किसी से रिश्तेदारी नहीं है. हम सभी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए साथ आये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel